शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने बधाई संदेश में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए विशेष है. हमें गर्व है कि हमारा हिमाचल विकास और खुशहाली के पथ पर नए आयाम स्थापित कर रहा है. हमारी सरकार हिमाचल को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश के बड़े राज्यों के लिए भी विकास के मामले में हिमाचल आदर्श बनकर उभरा है. प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य नई ऊंचाइयों को छूए और देश का श्रेष्ठ राज्य बनकर उभरे. उन्होंने कहा कि जनता के भरपूर सहयोग से सरकार हर वर्ग के कल्याण और हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लोगों के सहयोग से प्रदेश विकास और उन्नति की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई