ETV Bharat / city

दिल्ली दौरे से लौटे सीएम जयराम, बोले- बजट में केंद्र हिमाचल का रखेगा ख्याल - himachal cabinet meeting

हिमाचल के मुखिया जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से लौट आए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बजट में हिमाचल की विकास योजनाओं को लेकर केंद्र की तरफ से कोई ना कोई सकारात्मक पहल होगी. सीएम ने कहा कि वह इस बार पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर आए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल से जुड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है.

cm jairam thakur back to himacha
सीएम जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:28 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश को बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि बजट के बाद हिमाचल की विकास योजनाओं को लेकर केंद्र की तरफ से कोई ना कोई सकारात्मक पहल होगी. विकास परियोजनाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय मदद पर निर्भर है. शुक्रवार को यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद (cm jairam delhi tour) मीडिया से बात करते हुए कही.


सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह इस बार पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर आए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल से जुड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जदरांगल और देहरा कैंपस का काम मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सीपीडब्ल्यूडी एक मास्टर प्लान तैयार करेगा. उसके बाद दोनों परिसरों का काम शुरू कर दिया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर.

जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री हिमाचल में रूसा के तहत तय किस्त का पैसा जल्द जारी करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना बंदिशों को लेकर 31 जनवरी की बैठक में फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को हमेशा ही उदार सहायता मिलती रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में भी हिमाचल के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है.


उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग 31 जनवरी (himachal cabinet meeting) को तय की गई है. जिसमें शैक्षणिक संस्थान खोलने और कोरोना बंदिशों को लेकर फैसला किया जाएगा. कैबिनेट से पहले मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरे का मकसद यही था कि हिमाचल की परियोजनाओं को लेकर केंद्र जल्द प्रक्रिया आगे शुरू करे. मुख्यमंत्री ने सभी 5 कैबिनेट मंत्रियों के साथ हिमाचल की विभिन्न विभागों की परियोजनाओं को लेकर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम, हिमाचल में रेलवे प्रोजेक्ट को गति देने का केंद्रीय रेल मंत्री से किया आग्रह

ये भी पढ़ें: सीएम का दिल्ली दौरा: निर्मला सीतारमण से मिले सीएम जयराम, मांगी आर्थिक मदद

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश को बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि बजट के बाद हिमाचल की विकास योजनाओं को लेकर केंद्र की तरफ से कोई ना कोई सकारात्मक पहल होगी. विकास परियोजनाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय मदद पर निर्भर है. शुक्रवार को यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद (cm jairam delhi tour) मीडिया से बात करते हुए कही.


सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह इस बार पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर आए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल से जुड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जदरांगल और देहरा कैंपस का काम मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सीपीडब्ल्यूडी एक मास्टर प्लान तैयार करेगा. उसके बाद दोनों परिसरों का काम शुरू कर दिया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर.

जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री हिमाचल में रूसा के तहत तय किस्त का पैसा जल्द जारी करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना बंदिशों को लेकर 31 जनवरी की बैठक में फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को हमेशा ही उदार सहायता मिलती रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में भी हिमाचल के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है.


उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग 31 जनवरी (himachal cabinet meeting) को तय की गई है. जिसमें शैक्षणिक संस्थान खोलने और कोरोना बंदिशों को लेकर फैसला किया जाएगा. कैबिनेट से पहले मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरे का मकसद यही था कि हिमाचल की परियोजनाओं को लेकर केंद्र जल्द प्रक्रिया आगे शुरू करे. मुख्यमंत्री ने सभी 5 कैबिनेट मंत्रियों के साथ हिमाचल की विभिन्न विभागों की परियोजनाओं को लेकर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम, हिमाचल में रेलवे प्रोजेक्ट को गति देने का केंद्रीय रेल मंत्री से किया आग्रह

ये भी पढ़ें: सीएम का दिल्ली दौरा: निर्मला सीतारमण से मिले सीएम जयराम, मांगी आर्थिक मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.