ETV Bharat / city

कांग्रेस वाले उत्तराखंड और UP में भी यही कहते थे हम आएंगे-हम आएंगे, लेकिन आएगी तो भाजपा ही: CM जयराम ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री के राजनीतिक बयानों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनाव नजदीक आते ही मानसिक दबाव में आ गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (CM Jairam on Mukesh Agnihotri) कमरे में कैमरे के सामने खड़े होकर बोलते रहते हैं. यह उनका स्वभाव है. सीएम ने कहा कि राजनीतिक माहौल को सहजता से लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी भाजपा की सरकार है और चुनावों के बाद फिर से भाजपा ही सरकार बनाएगी.

CM Jairam on Mukesh Agnihotri
CM जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 3:37 PM IST

शिमला: चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाना शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री के राजनीतिक बयानों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनाव नजदीक आते ही मानसिक दबाव में आ गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (CM Jairam on Mukesh Agnihotri) कमरे में कैमरे के सामने खड़े होकर बोलते रहते हैं. यह उनका स्वभाव है. सीएम ने कहा कि राजनीतिक माहौल को सहजता से लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी भाजपा की सरकार है और चुनावों के बाद फिर से भाजपा ही सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के नक्शे से गायब हो चुकी है. पंजाब हम सब के सामने उदाहरण है.

दरअसल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने CM जयराम ठाकुर पर निशाना साधाते हुए कहा था कि चुनावी साल में जयराम की गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. सरकार का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन वो अपनी गाड़ी का स्टेरिंग सही तरीके से पकड़ नहीं पाए. अब सत्ता जाती देख उनमें बौखलाहट, हताशा और निराशा दिखाई दे रही है.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब भी हम BJP के सत्ता से बाहर जाने की बात करते हैं तो तब-तब CM जयराम ठाकुर आपा खो बैठते हैं. जिसके बाद वह व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हैं. इससे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. प्रदेश में कांग्रेसी एकजुट हैं. हम BJP को एकजुटता से सत्ता से बाहर करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि CM हर समय कांग्रेस की ही चिंता कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि हिमाचल में कांग्रेस के स्टार प्रचारक जयराम ठाकुर बन गए हों. वह लगातार हमें कोस रहे हैं, लेकिन हमें कोसने से कोई फायदा नहीं होगा. प्रदेश की जनता समझदार है जो जानती है कि प्रदेश में 14 लाख से अधिक बेरोजगार हैं.

ये भी पढे़ं- Mukesh Agnihotri on BJP government: पंचायत सचिवों के मसले को जल्द हल करे सरकार, विकास कार्यों पर पड़ रहा प्रभाव

शिमला: चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाना शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री के राजनीतिक बयानों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनाव नजदीक आते ही मानसिक दबाव में आ गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (CM Jairam on Mukesh Agnihotri) कमरे में कैमरे के सामने खड़े होकर बोलते रहते हैं. यह उनका स्वभाव है. सीएम ने कहा कि राजनीतिक माहौल को सहजता से लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी भाजपा की सरकार है और चुनावों के बाद फिर से भाजपा ही सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के नक्शे से गायब हो चुकी है. पंजाब हम सब के सामने उदाहरण है.

दरअसल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने CM जयराम ठाकुर पर निशाना साधाते हुए कहा था कि चुनावी साल में जयराम की गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. सरकार का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन वो अपनी गाड़ी का स्टेरिंग सही तरीके से पकड़ नहीं पाए. अब सत्ता जाती देख उनमें बौखलाहट, हताशा और निराशा दिखाई दे रही है.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब भी हम BJP के सत्ता से बाहर जाने की बात करते हैं तो तब-तब CM जयराम ठाकुर आपा खो बैठते हैं. जिसके बाद वह व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हैं. इससे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. प्रदेश में कांग्रेसी एकजुट हैं. हम BJP को एकजुटता से सत्ता से बाहर करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि CM हर समय कांग्रेस की ही चिंता कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि हिमाचल में कांग्रेस के स्टार प्रचारक जयराम ठाकुर बन गए हों. वह लगातार हमें कोस रहे हैं, लेकिन हमें कोसने से कोई फायदा नहीं होगा. प्रदेश की जनता समझदार है जो जानती है कि प्रदेश में 14 लाख से अधिक बेरोजगार हैं.

ये भी पढे़ं- Mukesh Agnihotri on BJP government: पंचायत सचिवों के मसले को जल्द हल करे सरकार, विकास कार्यों पर पड़ रहा प्रभाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.