शिमला: शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में ग्रामीण विकास, पंचायती राज व कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से मुलाकात कर प्रदेश की बस्तियों व आंतरिक सड़कों के रखरखाव के लिए बजट में प्रावधान करने का आग्रह किया.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर है, जहां से वो इन्वेस्टर मीट के लिए दो देशों की विदेश यात्रा पर जाएंगे.
सीएम जयराम ठाकुर ने ग्रामीण विकास, पंचायती राज व कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर को बताया कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश की सड़कें आवागमन का मुख्य स्त्रोत हैं. इसके अलावा कृषकों के उत्पादक को बाजार तक पहुंचाने के लिए गांवों के आंतरिक संपर्क मार्गां से जोड़ना बहुत आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतरी कार, एक की मौत
जयराम ठाकुर ने ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों के रख-रखाव के लिए प्रदान की जा रही धनराशि अपर्याप्त है, जिसमें बढ़ोतरी की आवश्यकता है, ताकि इन सड़कों का उचित रख-रखाव किया जा सके.