शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कई उद्घाटन करवाए गए. होटल पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सौगात दी. पीटरहॉफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज नाहन और मेडिकल कॉलेज चंबा में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज चंबा में एक्स-रे प्लांट का भी शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज चंबा, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, केएनएच अस्पताल, सिविल अस्पताल रोहड़ू, कनेरी अस्पताल, रामपुर सिविल अस्पताल, चुआरी सिविल अस्पताल, सराहन में पीएसए प्लांट का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने 3 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम में दृष्टि मिशन (Jairam Thakur Birthday) को लांच किया.
इस मिशन के माध्यम से प्रदेश के स्कूलों में बच्चों के लिए आई केयर कैंप आयोजित किए जाएंगे. जिन बच्चों की देखने की क्षमता कमजोर है उन्हें सरकार की तरफ से निशुल्क चश्मे व दवाइयां भी वितरित की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तीन बच्चों को चश्मे प्रदान किए जयराम ठाकुर ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में जहां सुविधाएं तेजी से विकसित हो रही है.
वहीं, मोबाइल और टीवी के अधिक प्रयोग से दृष्टि दोष भी बढ़ रहे हैं और आज के दौर में जीवन की शुरुआत से ही बच्चों को इस प्रकार के की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने एक टीवी फ्री किट का शुभारंभ किया. इसकी सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य अधिकारी टीवी मरीजों पर आसानी से जीपीएस के माध्यम से नजर रख सकेंगे और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने पीटरहॉफ में आरबीएस के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी.
पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम (Events held in Peterhof) में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश सरकार ने लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है. इसके लिए हिमाचल सरकार पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन कैपेसिटी को कई गुना बढ़ा दिया गया है.
इसके अलावा भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे में बेहतरीन सुधार किया गया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आभार जताया मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में इनसे जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान बन चुके हैं जो कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर उनके समर्थकों ने सरकारी आवास ओक ओवर में नाटी डाली और जश्न मनाया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तीन प्रकार का केक भी काटा. मुख्यमंत्री ने समर्थकों के साथ नाटी भी डाली. उन्होंने समर्थकों का आभार भी जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सीएम के सराज स्थित पैतृक गांव में पकवान बने. सीएम की माता ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी.
प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर संस्थान के बच्चों के साथ राकेश जम्वाल ने केक काटकर मुख्यमंत्री को बधाई दी और उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना की.