ETV Bharat / city

जयराम और विक्रमादित्य साथ-साथ: CM ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, विक्रमादित्य ने जताया आभार - cm jairam inaugurates development works in shimla

सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य एक कार्यक्रम में साथ-साथ नजर आए. मौका था शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के लोकार्पण (cm jairam inaugurates development works in shimla) का. इस दौरन मुख्यमंत्री ने 13 करोड़ के विकास कामों का लोकार्पण किया.वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने उनका स्वागत कर विकास कामों के लिए आभार जताया.

cm jairam inaugurates development works in shimla
जयराम और विक्रमादित्य साथ-साथ
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:26 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण (cm jairam inaugurates development works in shimla)किया. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह विधायक हैं. वे भी लोकार्पण समारोह में मौजूद थे. सीएम जयराम ठाकुर ने उक्त विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तारा देवी के 4.28 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी के 8.80 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भवन भी जनता को समर्पित किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आनंदपुर-शोघी-जलेल-थड़ी-बढ़ई उठाऊ सिंचाई योजना और खटनोलू नाला से समस्त कोट पंचायत के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का प्रावधान करने की घोषणा की.उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी में टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल और संस्कृत अध्यापकों के पद सृजित करने, विद्यालय की चार दिवारी के लिए 50 लाख रुपए तथा साउंड सिस्टम के लिए 3 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने शोघी में एचपीएसईबी का उपमंडल खोलने की घोषणा भी की.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है.उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के फलस्वरूप प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

कैलाश फेडरेशन व भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का विवरण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया है. इस अवसर प्रधान ग्राम पंचायत कोट नेहा मेहता ने स्वयं सहायता समूह की ओर से चीड़ की पत्तियों से बना उत्पाद भेंट किया. विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता गुप्ता ने मुख्यमंत्री और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ईश्वर रोहाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, महामंत्री यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता सुनील ठाकुर, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका और गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण (cm jairam inaugurates development works in shimla)किया. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह विधायक हैं. वे भी लोकार्पण समारोह में मौजूद थे. सीएम जयराम ठाकुर ने उक्त विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तारा देवी के 4.28 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी के 8.80 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भवन भी जनता को समर्पित किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आनंदपुर-शोघी-जलेल-थड़ी-बढ़ई उठाऊ सिंचाई योजना और खटनोलू नाला से समस्त कोट पंचायत के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का प्रावधान करने की घोषणा की.उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी में टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल और संस्कृत अध्यापकों के पद सृजित करने, विद्यालय की चार दिवारी के लिए 50 लाख रुपए तथा साउंड सिस्टम के लिए 3 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने शोघी में एचपीएसईबी का उपमंडल खोलने की घोषणा भी की.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है.उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के फलस्वरूप प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

कैलाश फेडरेशन व भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का विवरण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया है. इस अवसर प्रधान ग्राम पंचायत कोट नेहा मेहता ने स्वयं सहायता समूह की ओर से चीड़ की पत्तियों से बना उत्पाद भेंट किया. विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता गुप्ता ने मुख्यमंत्री और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ईश्वर रोहाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, महामंत्री यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता सुनील ठाकुर, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका और गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.