ETV Bharat / city

CM जयराम ने आशा वर्कर्स को बांटे स्मार्ट फोन, दो हजार रुपये प्रोत्‍साहन राशि भी मिलेगी - आशा कार्यकर्ता हिमाचल न्यूज

जयराम ठाकुर ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं को फ्री स्मार्ट फोन वितरित किए. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को जुलाई और अगस्त महीने के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की सभी आशा कार्यकर्ताओं को 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

Jairam distributed free smart phones
Jairam distributed free smart phones
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:42 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं को फ्री स्मार्ट फोन बांटे, ताकि वे अपने जिम्मेदारियों को प्रभावी तरीके से निभा सकें. जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुविधा की उपलब्धता से आशा कार्यकर्ता अपना काम बेहतर तरीके से कर सकेंगी.

उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट फोन से आशा कार्यकर्ता डीसीडी, हिमआरोग्य, टीबी मुक्त हिमाचल ऐप, आरसीएच पोर्टल आदि एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकेंगी. यह मोबाइल वीडियो और पोस्टर सहित सिंगल बटन के पुश के माध्यम से आईईसी के प्रभावी प्रसार में भी उनकी मदद करेगा और बल्क एसएमएस के माध्यम से सुचारू संचार में भी सुविधा होगी.

वीडियो.

मिलेगी 2,000 रुपये प्रोत्साहन राशि

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने के दौरान 1,000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि दी है और अब जुलाई और अगस्त महीने के दौरान प्रदेश सरकार राज्य की सभी आशा कार्यकर्ताओं को 2,000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है.

कोरोना महामारी की रोकथाम में अहम योगदान

प्रदेश में लगभग 7,842 आशा कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 7,809 और शहरी क्षेत्रों में 33 कार्यकर्ता शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश प्रभावशाली तरीके से लड़ रहा है और प्रदेश की आशा कार्यकर्ता इसको फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

इस कोरोना महामारी के समय में बाहरी राज्यों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार आशा कार्यकर्ताओं की सभी जायज मांगों पर विचार करेगी.

ये भी पढ़ें- 108 कर्मियों को नौकरी से निकालने पर भड़की कांग्रेस, कंपनी पर कार्रवाई की मांग

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं को फ्री स्मार्ट फोन बांटे, ताकि वे अपने जिम्मेदारियों को प्रभावी तरीके से निभा सकें. जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुविधा की उपलब्धता से आशा कार्यकर्ता अपना काम बेहतर तरीके से कर सकेंगी.

उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट फोन से आशा कार्यकर्ता डीसीडी, हिमआरोग्य, टीबी मुक्त हिमाचल ऐप, आरसीएच पोर्टल आदि एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकेंगी. यह मोबाइल वीडियो और पोस्टर सहित सिंगल बटन के पुश के माध्यम से आईईसी के प्रभावी प्रसार में भी उनकी मदद करेगा और बल्क एसएमएस के माध्यम से सुचारू संचार में भी सुविधा होगी.

वीडियो.

मिलेगी 2,000 रुपये प्रोत्साहन राशि

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने के दौरान 1,000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि दी है और अब जुलाई और अगस्त महीने के दौरान प्रदेश सरकार राज्य की सभी आशा कार्यकर्ताओं को 2,000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है.

कोरोना महामारी की रोकथाम में अहम योगदान

प्रदेश में लगभग 7,842 आशा कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 7,809 और शहरी क्षेत्रों में 33 कार्यकर्ता शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश प्रभावशाली तरीके से लड़ रहा है और प्रदेश की आशा कार्यकर्ता इसको फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

इस कोरोना महामारी के समय में बाहरी राज्यों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार आशा कार्यकर्ताओं की सभी जायज मांगों पर विचार करेगी.

ये भी पढ़ें- 108 कर्मियों को नौकरी से निकालने पर भड़की कांग्रेस, कंपनी पर कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.