ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने मनाई लोहड़ी, प्रदेश में भी त्योहार धूमधाम से मनाया गया

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:17 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर पर लोहड़ी (CM Jairam celebrated Lohri) मनाई. सीएम ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं दीं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस त्योहार का ऋतु के अनुसार और धार्मिक महत्व भी है. इस दिवस को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते. वर्ष का यह अति शुभ दिन माना गया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि (Lohri celebration in Himachal)लाएगा. इस दिवस से उत्तरायण का प्रारंभ भी माना गया है. वहीं, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने कहा कि यह त्योहार सर्दियों के अंत और फसल कटाई के मौसम का द्योतक है.

CM Jairamcelebrated Lohri in Shimla
सीएम जयराम ने मनाई लोहड़ी,

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर पर लोहड़ी (CM Jairam celebrated Lohri) मनाई. सीएम ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं दीं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस त्योहार का ऋतु के अनुसार और धार्मिक महत्व भी है. इस दिवस को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते. वर्ष का यह अति शुभ दिन माना गया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि (Lohri celebration in Himachal)लाएगा. इस दिवस से उत्तरायण का प्रारंभ भी माना गया है. वहीं, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने कहा कि यह त्योहार सर्दियों के अंत और फसल कटाई के मौसम का द्योतक है.

वहीं, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब नगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोहड़ी पर्व धूमधाम (Paonta sahib municipal council) से मनाया. पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ लोहड़ी का जश्न मनाएं. कांगडा़ ,हमीरपुर, सोलन सहित आदि जगहों पर भी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मकर संक्रांति पर इस साल विशेष योग बनते हुए नजर आ रहे हैं. सिंह, तुला और वृश्चिक राशि को छोड़कर सभी राशि के जातकों के लिए शुभ फल लेकर आ रहा है. पंडित रामलाल शर्मा बताते हैं कि मकर संक्रांति पर स्नान के लिए सुबह चार बजे और पूजा अर्चना के लिए सुबह 8.30 बजे से उपयुक्त समय (Makar Sankranti muhurat) है.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर पर लोहड़ी (CM Jairam celebrated Lohri) मनाई. सीएम ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं दीं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस त्योहार का ऋतु के अनुसार और धार्मिक महत्व भी है. इस दिवस को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते. वर्ष का यह अति शुभ दिन माना गया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि (Lohri celebration in Himachal)लाएगा. इस दिवस से उत्तरायण का प्रारंभ भी माना गया है. वहीं, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने कहा कि यह त्योहार सर्दियों के अंत और फसल कटाई के मौसम का द्योतक है.

वहीं, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब नगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोहड़ी पर्व धूमधाम (Paonta sahib municipal council) से मनाया. पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ लोहड़ी का जश्न मनाएं. कांगडा़ ,हमीरपुर, सोलन सहित आदि जगहों पर भी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मकर संक्रांति पर इस साल विशेष योग बनते हुए नजर आ रहे हैं. सिंह, तुला और वृश्चिक राशि को छोड़कर सभी राशि के जातकों के लिए शुभ फल लेकर आ रहा है. पंडित रामलाल शर्मा बताते हैं कि मकर संक्रांति पर स्नान के लिए सुबह चार बजे और पूजा अर्चना के लिए सुबह 8.30 बजे से उपयुक्त समय (Makar Sankranti muhurat) है.

ये भी पढ़ें :मकर संक्रांति 2022: भगवान सूर्य नारायण को समर्पित मकर संक्रांति पर्व पर बन रहा 'महासंयोग'






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.