ETV Bharat / city

अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए CM जयराम

आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को मंडी से वरचुअल माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान कई अन्य अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले 75 वर्षों के (Jairam at Amrit Mahotsav meeting) दौरान भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का जश्न मनाने और अपनी उपलब्धियों पर गौरव करने का उत्सव है. उन्होंने अमृत महोत्सव में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना का भी आह्वान किया.

Jairam at Amrit Mahotsav meeting
अमृत महोत्सव की बैठक में जयराम
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:11 PM IST

शिमला: आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को मंडी से वरचुअल माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान कई अन्य अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले 75 वर्षों के (Jairam at Amrit Mahotsav meeting) दौरान भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का जश्न मनाने और अपनी उपलब्धियों पर गौरव करने का उत्सव है.

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें अपनी क्षमताओं को और प्रोत्साहित करने तथा विश्व के राष्ट्रों में सही स्थान पाने के लिए ईमानदारी और सहक्रियात्मकता से आगे बढ़ने के लिए (PM modi attended Amrit Mahotsav meeting) प्रेरित करता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें, तो यहां पर आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को रिज शिमला से आरम्भ हुआ था.

इस महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है. जिसमें जिला स्तर पर उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया था. इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रदेश के 75 गांवों को गांव (National Committee of Amrit Mahotsav) की कहानी अभियान के तहत चयनित किया गया है.

वहीं, राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार (swachata abhiyan in Himachal) द्वारा प्लास्टिक स्वच्छता अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जबकि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वृक्षारोपण, श्रमदान, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रथ यात्रा, हरित ग्राम सप्ताह आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह महोत्सव को मनाने के लिए अन्य विभागों द्वारा भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम नेवी बेस कैंप से लापता हुआ कांगड़ा का जवान, पिता ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री से लगाई गुहार

शिमला: आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को मंडी से वरचुअल माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान कई अन्य अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले 75 वर्षों के (Jairam at Amrit Mahotsav meeting) दौरान भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का जश्न मनाने और अपनी उपलब्धियों पर गौरव करने का उत्सव है.

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें अपनी क्षमताओं को और प्रोत्साहित करने तथा विश्व के राष्ट्रों में सही स्थान पाने के लिए ईमानदारी और सहक्रियात्मकता से आगे बढ़ने के लिए (PM modi attended Amrit Mahotsav meeting) प्रेरित करता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें, तो यहां पर आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को रिज शिमला से आरम्भ हुआ था.

इस महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है. जिसमें जिला स्तर पर उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया था. इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रदेश के 75 गांवों को गांव (National Committee of Amrit Mahotsav) की कहानी अभियान के तहत चयनित किया गया है.

वहीं, राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार (swachata abhiyan in Himachal) द्वारा प्लास्टिक स्वच्छता अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जबकि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वृक्षारोपण, श्रमदान, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रथ यात्रा, हरित ग्राम सप्ताह आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह महोत्सव को मनाने के लिए अन्य विभागों द्वारा भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम नेवी बेस कैंप से लापता हुआ कांगड़ा का जवान, पिता ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री से लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.