कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) अपने एक दिवसीय दौरे के चलते मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के मलाणा गांव (Malana Village) पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 1 घंटे तक पैदल चढ़ाई कर गांव पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया.मुख्यमंत्री ने अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवता जमदग्नि ऋषि का भी आशीर्वाद लिया.
मलाणा गांव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मलाणा गांव तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसे जल्दी शुरू करने के आदेश दिए जा रहे. वहीं, मुख्यमंत्री ने इस सड़क के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगजनी से प्रभावित हुए 36 परिवारों के घरों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपए देने की भी बात की.
वहीं, अपनी और से भी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने मलाणा के दसवीं तक के स्कूल को सीनियर सेकेंडरी और गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के घर आग से नष्ट हुए उन्हें घर बनाने के लिए वन निगम द्वारा टीडी की लकड़ी प्रदान की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मलाणा दौरे पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, महेश्वर सिंह व ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में बस हादसा: गुजरात के पर्यटकों से भरी बस बैजनाथ में दुर्घटनाग्रस्त, मनाली से धर्मशाला जा रहे थे सैलानी