ETV Bharat / city

1.95 लाख लोगों को वापस लाया गया हिमाचल, कोरोना से डरने की नहीं जरूरत: सीएम - मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से बीजेपी मण्डल धर्मशाला की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की दर बेहतर है और राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए हैं. राज्य में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और मास्क आदि की कोई कमी नहीं है.

CM address Virtual rally in dharamshala  through video conferencing
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 8:48 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से बीजेपी मण्डल धर्मशाला की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 ने पूरे विश्व के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में इस महामारी का सामना प्रभावी रूप से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वाधिक प्रभावित 15 देशों में 4.23 लाख लोगों की मौत हो गई है. इन देशों की कुल आबादी 142 करोड़ है. वहीं, 135 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में लगभग 8300 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लगभग 1.95 लाख लोगों को देश के विभिन्न राज्यों से वापस लाया गया है, जिसके कारण कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. हिमाचल में कोरोना वायरस का पहला मामला धर्मशाला से आया था, लेकिन इस शहर के लोगों ने कोरोना का डटकर मुकाबल किया और केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया. उन्होंने कहा कि इस महमारी को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत व होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की दर बेहतर है और राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए हैं. राज्य में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और मास्क की कोई कमी नहीं है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने के लिए मंत्रिमण्डलीय उप समिति और टास्क फोर्स गठित की गई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा गतिविधियों को फिर से शुरू किया गया है और लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं पर कार्य बहाल हो चुका है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसको स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के कार्य में गति लाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था. इस मीट में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों ने भाग लिया, जिससे इस नगर को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिली.

सीएम ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष का कार्यकाल अपने नेताओं को भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों से बचाने में बीत गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने पटवारियों की भर्ती के मामले में वर्तमान राज्य सरकार को क्लीन चिट दी है.

सीएम के संबोधन के बाद बीजेपी मण्डल धर्मशाला के अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. राज्य सभा सांसद इन्दू गोस्वामी, विधायक विशाल नेहरिया और अन्य बीजेपी नेता वर्चुअल रैली के दौरान धर्मशाला में उपस्थित थे.

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से बीजेपी मण्डल धर्मशाला की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 ने पूरे विश्व के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में इस महामारी का सामना प्रभावी रूप से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वाधिक प्रभावित 15 देशों में 4.23 लाख लोगों की मौत हो गई है. इन देशों की कुल आबादी 142 करोड़ है. वहीं, 135 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में लगभग 8300 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लगभग 1.95 लाख लोगों को देश के विभिन्न राज्यों से वापस लाया गया है, जिसके कारण कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. हिमाचल में कोरोना वायरस का पहला मामला धर्मशाला से आया था, लेकिन इस शहर के लोगों ने कोरोना का डटकर मुकाबल किया और केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया. उन्होंने कहा कि इस महमारी को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत व होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की दर बेहतर है और राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए हैं. राज्य में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और मास्क की कोई कमी नहीं है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने के लिए मंत्रिमण्डलीय उप समिति और टास्क फोर्स गठित की गई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा गतिविधियों को फिर से शुरू किया गया है और लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं पर कार्य बहाल हो चुका है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसको स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के कार्य में गति लाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था. इस मीट में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों ने भाग लिया, जिससे इस नगर को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिली.

सीएम ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष का कार्यकाल अपने नेताओं को भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों से बचाने में बीत गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने पटवारियों की भर्ती के मामले में वर्तमान राज्य सरकार को क्लीन चिट दी है.

सीएम के संबोधन के बाद बीजेपी मण्डल धर्मशाला के अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. राज्य सभा सांसद इन्दू गोस्वामी, विधायक विशाल नेहरिया और अन्य बीजेपी नेता वर्चुअल रैली के दौरान धर्मशाला में उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.