ETV Bharat / city

शिमला में मौसम साफ, प्रदेश में 754 सड़कें अभी भी बंद...2442 ट्रांसफार्मर ठप

राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से ही चटक धूप खिली हुई (Clear weather in Shimla) है. साथ ही जिले में बर्फबारी का दौर भी थम गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम शिमला की ओर से शनिवार सुबह से ही जिले में बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने का कार्य किया जा (Problems Due Snow in shimla) रहा है.

Clear weather in Shimla
शिमला में मौसम साफ
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 12:49 PM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में शनिवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो (Clear weather in Shimla) गया है. शिमला में शनिवार सुबह से ही चटक धूप खिली हुई है. दरअसल राजधानी शिमला में पिछले दो दिनों से बर्फबारी हो रही थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बर्फ जमी है, जिसके चलते फिसलन बढ़ गई है. वाहनों की आवाजाही भी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. हालांकि जिला प्रशासन शुक्रवार रात से ही सड़कों पर से बर्फ हटाने के कार्य में लगा हुआ है.

वहीं, प्रदेश में अभी 3 एनएच सहित 754 सड़कें बंद हैं (shimla Roads closed after snowfall) और 2442 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. सबसे ज्यादा सड़कें राजधानी शिमला में बंद पड़े हैं. यहां 303 सड़कें यातयात के लिए ठप हो गई (PWD restoring roads in shimla) है. सिरमौर में 12, सोलन में 10, मंडी में 100, लाहौल में 110, कुल्लू में 96, किन्नौर 26, चंबा में 88 सड़कें बंद पड़ी है.

बर्फबारी का दौर थमते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग की ओर से शनिवार सुबह से ही सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई गई (Problems Due Snow in shimla) हैं. शिमला में बर्फ के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई, जिससे मशीनों को बर्फ हटाने में काफी मुश्किलें आ रही है.

वहीं, नगर निगम शिमला की ओर से भी सड़कों और रास्तों से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है. नगर निगम ने बर्फ हटाने के लिए 100 से अधिक मजदूरों को शहर में तैनात किया है. निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शनिवार सुबह से ही सड़कों को खोलने का कार्य जारी है, लेकिन सड़कों पर फिसलन होने से अभी फिलहाल वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में भूस्खलन, गाड़ी पर गिरा पेड़...आवाजाही बाधित

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में शनिवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो (Clear weather in Shimla) गया है. शिमला में शनिवार सुबह से ही चटक धूप खिली हुई है. दरअसल राजधानी शिमला में पिछले दो दिनों से बर्फबारी हो रही थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बर्फ जमी है, जिसके चलते फिसलन बढ़ गई है. वाहनों की आवाजाही भी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. हालांकि जिला प्रशासन शुक्रवार रात से ही सड़कों पर से बर्फ हटाने के कार्य में लगा हुआ है.

वहीं, प्रदेश में अभी 3 एनएच सहित 754 सड़कें बंद हैं (shimla Roads closed after snowfall) और 2442 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. सबसे ज्यादा सड़कें राजधानी शिमला में बंद पड़े हैं. यहां 303 सड़कें यातयात के लिए ठप हो गई (PWD restoring roads in shimla) है. सिरमौर में 12, सोलन में 10, मंडी में 100, लाहौल में 110, कुल्लू में 96, किन्नौर 26, चंबा में 88 सड़कें बंद पड़ी है.

बर्फबारी का दौर थमते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग की ओर से शनिवार सुबह से ही सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई गई (Problems Due Snow in shimla) हैं. शिमला में बर्फ के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई, जिससे मशीनों को बर्फ हटाने में काफी मुश्किलें आ रही है.

वहीं, नगर निगम शिमला की ओर से भी सड़कों और रास्तों से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है. नगर निगम ने बर्फ हटाने के लिए 100 से अधिक मजदूरों को शहर में तैनात किया है. निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शनिवार सुबह से ही सड़कों को खोलने का कार्य जारी है, लेकिन सड़कों पर फिसलन होने से अभी फिलहाल वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में भूस्खलन, गाड़ी पर गिरा पेड़...आवाजाही बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.