शिमला: जिला कमेटी सीटू द्वारा मंगलवार को राजधानी के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी बीच लोगों द्वारा किए गए रक्तदान से 60 यूनिट खून एकत्रित किया गया.
सीटू जिला सचिव बाबूराम ने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान अस्पतालों में खून की कमी न हो, इसलिए मंगलवार को सीटू ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि सीटू हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, लेकिन कोरोना संकट काल में रक्तदान शिविर का महत्व बढ़ गया है, क्योंकि ऐसे दौर में लोग खून देने से मना करते हैं.
बाबूराम ने बताया कि भविष्य में अगर किसी भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी होती है, तो सीटू एक बार फिर रखदान शिविर का आयोजन करेगा, ताकि खून की कमी को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता का दर्द सीटू का दर्द है, इसलिए हमेशा सीटू कार्यकर्ता जनता के लिए खड़े हुए हैं.
बता दें कि मजदूर संगठन व मजदूरों के अधिकारों के लिए सीटू हमेशा संघर्ष करती है. साथ ही सामाजिक व सांस्कृत गतिविधियों में अहम भूमिका निभाती है. रक्तदान शिविर कार्यक्रम में सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, सीटू जिला सचिव बाबू राम बालक राम, विनोद, मदन ,दलीप, सुरिंदर बिट्टू सलमान दर्शन, श्याम, हेमलता मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती ने जरूरतमंदों को वितरित किए 14 लाख के चेक, जयराम सरकार के प्रयासों की सराहना की