शिमला: हिमाचल में नशे का कारोबार (drugs smuggling in Himachal) थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन हिमाचल पुलिस नशे का काला कारोबार करने वालों पर लगातार शिकंजा लगाने की कोशिश कर रही है. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने शोघी बैरियर से 2 अलग-अलग मामलों में 66 ग्राम चिट्टे के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया (4 accused arrested with Chitta in Shimla) है.
एक मामले में 11.17 ग्राम चिट्टा बरामद: शिमला पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात को शोघी बैरियर में एचआरटीसी बस नं. एचपी 03बी-6175 में 2 यात्रियों की शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उनके पास से 11.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान पवन ठाकुर शिमला निवासी और दूसरे आरोपी की पहचान करम चंद झारखंड के तौर पर हुई है. (chitta caught in shimla) हैं.
दूसरे मामले में 55.03 ग्राम चिट्टा बरामद: वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने 55.03 ग्राम चिट्टे के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों कि पहचान रोहित कुमार कुल्लू निवासी और चमन कालटा निवासी कुमारसेन के तौर पर की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह नशा कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया (chitta smuggler arrested in shimla) है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में अवैध शराब बरामद, 840 बोतलों के साथ 3 गिरफ्तार