ETV Bharat / city

किन्नौर में चिट्टा बरामद, दो अलग-अलग मामलों में 4 युवक गिरफ्तार - chitta case in himachal

किन्नौर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार युवकों को चिट्टे के साथ बरामद किया है. चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया (Chitta case in Kinnaur) गया है और आगामी जांच की जा रही है. पढें पूरी खबर...

Chitta case in Kinnaur
किन्नौर में चिट्टा बरामद
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:45 PM IST

किन्नौर: किन्नौर पुलिस द्वारा जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. नशाखोरों को पकड़ने के लिए किन्नौर पुलिस लगातार काम कर (Chitta case in Kinnaur) रही है. ताजा मामले में पुलिस ने दो युवकों से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम द्वारा भावानगर क्षेत्र के चौरा में नाका लगाया गया था. इसी बीच जब गाड़ी नंबर HP27A-2081 ऑल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया तो गाड़ी के डैश- बोर्ड से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

गाड़ी में दो युवक बैठे थे. जिनमें से एक युवक किन्नौर के रोपा गांव का रहने वाला है तो वहीं, दूसरा युवक जिला सिरमौर के धरनू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इन दोनों के खिलाफ भावानगर में धारा 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

इसी तरह एक अन्य मामले में प्रभारी पुलिस थाना रिकांगपिओ जब अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो सराये भवन के पास दो युवक संदिग्ध हालत में पाए गए और गश्ती दल को (Chitta recovered in Kinnaur) देखते ही भागने लगे. पुलिस दल द्वारा उन्हें काबू कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 0.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इन दोनों युवकों जो कि किन्नौर के पंगी व सुन्नम गांव के निवासी हैं, के खिलाफ थाना रिकांगपिओ में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के बजौरा में 32 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, वोल्वो बस के जरिए हो रही थी तस्करी

किन्नौर: किन्नौर पुलिस द्वारा जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. नशाखोरों को पकड़ने के लिए किन्नौर पुलिस लगातार काम कर (Chitta case in Kinnaur) रही है. ताजा मामले में पुलिस ने दो युवकों से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम द्वारा भावानगर क्षेत्र के चौरा में नाका लगाया गया था. इसी बीच जब गाड़ी नंबर HP27A-2081 ऑल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया तो गाड़ी के डैश- बोर्ड से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

गाड़ी में दो युवक बैठे थे. जिनमें से एक युवक किन्नौर के रोपा गांव का रहने वाला है तो वहीं, दूसरा युवक जिला सिरमौर के धरनू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इन दोनों के खिलाफ भावानगर में धारा 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

इसी तरह एक अन्य मामले में प्रभारी पुलिस थाना रिकांगपिओ जब अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो सराये भवन के पास दो युवक संदिग्ध हालत में पाए गए और गश्ती दल को (Chitta recovered in Kinnaur) देखते ही भागने लगे. पुलिस दल द्वारा उन्हें काबू कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 0.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इन दोनों युवकों जो कि किन्नौर के पंगी व सुन्नम गांव के निवासी हैं, के खिलाफ थाना रिकांगपिओ में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के बजौरा में 32 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, वोल्वो बस के जरिए हो रही थी तस्करी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.