ETV Bharat / city

अनिल शर्मा परिवार के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी काम करते तो अच्छा रहता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - shimla latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने अनिल शर्मा (cm jairam thakur on Anil Sharma) पर पलटवार करते हुए कहा कि अनिल शर्मा को समझना चाहिए कि वह भाजपा के विधायक हैं और अगर वह केवल परिवार के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी काम करते तो अच्छा रहता. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को बयानबाजी करने से पहले यह समझना चाहिए कि वह अभी भी भाजपा की विधायक हैं.

Jairam Thakur on Anil Sharma
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 4:22 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने अनिल शर्मा (cm jairam thakur on Anil Sharma) पर पलटवार करते हुए कहा कि अनिल शर्मा को समझना चाहिए कि वह भाजपा के विधायक हैं और अगर वह केवल परिवार के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी काम करते तो अच्छा रहता. उन्होंने अनिल शर्मा के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें मंडी विधानसभा क्षेत्र को इग्नोर करने की बात कही गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को बयानबाजी करने से पहले यह समझना चाहिए कि वह अभी भी भाजपा की विधायक हैं. उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. उन्होंने कोटली में एसडीएम कार्यालय (SDM Office in Kotli) खोलने की बात को भी दोहराया और कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अनेक ऐसे कार्य किए गए हैं. जिससे मंडी विधानसभा क्षेत्र विकसित हो मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. जिससे कि उन्हीं को नुकसान हो इसके बजाय अनिल शर्मा को ऐसे कार्य करनी चाहिए जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल सके.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- Himachal Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र

दरअसल चुनावी वर्ष में भाजपा के सदर विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने जयराम सरकार पर मंडी सदर के विकास की अनदेखी का आरोप लगाया है. अनिल शर्मा ने मीडिया में कहा था कि सरकार चाहती तो सदर में भी सराज और धर्मपुर जैसा विकास हो सकता था. उन्होंने कहा कि इस अनदेखी का सबक जनता विधानसभा चुनाव में जरूर सिखाएगी.

विधायक अनिल शर्मा ने कहा था कि कुछ दिन पहले सदर क्षेत्र के जिस कार्यक्रम में शामिल होने वह वहां पर गए थे, उस कार्यक्रम में विधायक होने के नाते उन्हें कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. तवारफी के समीप कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष पंडोह क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ मांगें रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने लोगों को यह तंज कसा कि आपका विधायक तो यहां पर है नहीं और आप मांगें रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब किसी कार्यक्रम में बुलाया ही न जाए, तो फिर कोई वहां पर क्यों जाए.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का बजट सत्र शुरू, चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने अनिल शर्मा (cm jairam thakur on Anil Sharma) पर पलटवार करते हुए कहा कि अनिल शर्मा को समझना चाहिए कि वह भाजपा के विधायक हैं और अगर वह केवल परिवार के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी काम करते तो अच्छा रहता. उन्होंने अनिल शर्मा के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें मंडी विधानसभा क्षेत्र को इग्नोर करने की बात कही गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को बयानबाजी करने से पहले यह समझना चाहिए कि वह अभी भी भाजपा की विधायक हैं. उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. उन्होंने कोटली में एसडीएम कार्यालय (SDM Office in Kotli) खोलने की बात को भी दोहराया और कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अनेक ऐसे कार्य किए गए हैं. जिससे मंडी विधानसभा क्षेत्र विकसित हो मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. जिससे कि उन्हीं को नुकसान हो इसके बजाय अनिल शर्मा को ऐसे कार्य करनी चाहिए जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल सके.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- Himachal Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र

दरअसल चुनावी वर्ष में भाजपा के सदर विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने जयराम सरकार पर मंडी सदर के विकास की अनदेखी का आरोप लगाया है. अनिल शर्मा ने मीडिया में कहा था कि सरकार चाहती तो सदर में भी सराज और धर्मपुर जैसा विकास हो सकता था. उन्होंने कहा कि इस अनदेखी का सबक जनता विधानसभा चुनाव में जरूर सिखाएगी.

विधायक अनिल शर्मा ने कहा था कि कुछ दिन पहले सदर क्षेत्र के जिस कार्यक्रम में शामिल होने वह वहां पर गए थे, उस कार्यक्रम में विधायक होने के नाते उन्हें कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. तवारफी के समीप कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष पंडोह क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ मांगें रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने लोगों को यह तंज कसा कि आपका विधायक तो यहां पर है नहीं और आप मांगें रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब किसी कार्यक्रम में बुलाया ही न जाए, तो फिर कोई वहां पर क्यों जाए.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का बजट सत्र शुरू, चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

Last Updated : Feb 23, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.