शिमला: भाजपा से जुब्बल -कोटखाई में बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव लड़े चेतन बरागटा अब शिमला में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने(Chetan Bragta Raises BJP Concern) वाले हैं. चेतन बरागटा ने नगर निगम शिमला में भी अपने उम्मीदवार उतराने का एलान कर दिया. शहर के उन वार्डों में चेतन बरागटा अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जहां ऊपरी क्षेत्र की आबादी ज्यादा है.
शुक्रवार को शिमला के उप नगर संजौली में महासू वेलफेयर सोसाइटी (Mahasu Welfare Society In Sanjauli)द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जहां समर्थकों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस दौरान चेतन बरागटा ने बैठक कर नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की. नगर निगम के चुनावों को लेकर टीमों का गठन भी किया गया, जोकि शहर में वार्डों में लोगों को आ रही समस्याओं को प्रशासन के सामने उठाने के साथ ही शहर में सामाजिक कार्य रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही अन्य कार्य करेगी.
उन्होंने कहा कि शिमला शहर के प्रति उनका जो दायित्व होगा उसे निभाएंगे. आने दिनों में रक्तदान शिविर सहित अन्य सामाजिक कार्य करने के साथ ही लोगों की समस्याओं को नगर निगम और जिला प्रशासन के समक्ष उठाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में है तो लोगों की आवाज को उठाने का काम करते रहेंगे. वहीं, इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना (Chetan Bragta on BJP)साधा और कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में बीजेपी ने पार्षदों की पत्नियों को टिकट दी और उन्हें परिवार की बात कर टिकट नहीं दिया गया. भाजपा के दोहरे मापदंड रहा. उन्होंने कहा कि गलत टिकट आवंटन की वजह से ही उपचुनाव भाजपा हारी.
बता दें जुब्बल -कोटखाई में उपचुनाव में बीजेपी से टिकट न मिलने पर चेतन बरागटा ने आजाद चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो चुनाव हार गए ,लेकिन उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त करवा दी थी.
ये भी पढ़ें :हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार साबित हुई 'आई ओपनर', 2022 में करेंगे मिशन रिपीट: भारद्वाज