शिमला: जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री स्व. नरेंद्र बरागटा के पुत्र और बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी चेतन बरागटा ने पार्टी से बगावत कर दी है. चेतन बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
चेतन बरागटा ने ट्वीट किया,''जुब्बल नावर कोटखाई की जनता के साथ, बागबानों के साथ, बरागटा जी के स्वप्नों के साथ हम कुछ भी गलत नहीं होने देंगे. जो कार्य स्वर्गीय श्री नरेंद्र बरागटा जी के अधूरे रह गए, उसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है. आपके समर्थन का आग्रह करता हूं."
-
जुब्बल नावर कोटखाई की जनता के साथ, बागबानों के साथ, बरागटा जी के स्वप्नों के साथ हम कुछ भी गलत नहीं होने देंगे।
— Chetan Bragta (@chetanbragta) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो कार्य स्वर्गीय श्री नरेंद्र बरागटा जी के अधूरे रह गए, उसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है। आपके समर्थन का आग्रह करता हूं 🙏🏼 pic.twitter.com/eMcQPkySfi
">जुब्बल नावर कोटखाई की जनता के साथ, बागबानों के साथ, बरागटा जी के स्वप्नों के साथ हम कुछ भी गलत नहीं होने देंगे।
— Chetan Bragta (@chetanbragta) October 7, 2021
जो कार्य स्वर्गीय श्री नरेंद्र बरागटा जी के अधूरे रह गए, उसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है। आपके समर्थन का आग्रह करता हूं 🙏🏼 pic.twitter.com/eMcQPkySfiजुब्बल नावर कोटखाई की जनता के साथ, बागबानों के साथ, बरागटा जी के स्वप्नों के साथ हम कुछ भी गलत नहीं होने देंगे।
— Chetan Bragta (@chetanbragta) October 7, 2021
जो कार्य स्वर्गीय श्री नरेंद्र बरागटा जी के अधूरे रह गए, उसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है। आपके समर्थन का आग्रह करता हूं 🙏🏼 pic.twitter.com/eMcQPkySfi
बता दें कि जुब्बल-कोटखाई से भाजपा नेता कई दिनों से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में थे. चेतन बरागटा को लेकर भाजपा नेता क्षेत्र में कई जनसभाएं भी कर चुके हैं, लेकिन अंतिम समय में पार्टी हाईकमान ने नीलम सरइक पर भरोसा जताते हुए उपचुनावों में एक महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव: आजादी के बाद पहली बार जो मान सम्मान मिला है उसे बरकरार रखना है: सीएम जयराम ठाकुर