शिमला: भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में डटे रहने वाले भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा को तत्काल प्रभाव पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित किया है. उन्हें जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार नीलम सरैक के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर निष्कासित किया है. हालांकि भाजपा चेतन के अलावा जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर मंडल को भंग करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है. ये दोनों ही मंडल खुले तौर पर पार्टी कैंडिडेट का विरोध कर रहे हैं.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेतन बरागटा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा मंडल को कल निष्कासित किया जा सकता है. बता दें कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री स्व. नरेंद्र बरागटा के पुत्र और बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी चेतन बरागटा ने पार्टी से बगावत कर दी है. टिकट कटने से नाराज चेतन बरागटा जुब्बल-कोटखाई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी के विकास को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह बनेंगे सांसद: गोविंद ठाकुर
ये भी पढ़ें: सरकाघाट में प्रतिभा सिंह का CM के बयान पर पलटवार, बोलीं- परिवार ने हमेशा जनसेवा की राजनीति नहीं