रोहडू/शिमलाः राजधानी शिमला के रोहड़ू की छात्रा चारवी सापटा ने इस बार दसवीं की परीक्षा में मैरिट सूची में छठा स्थान प्राप्त किया है. 98 फीसदी अंक लेने वाली छात्रा ने स्कूल और घर पर ही परीक्षा की तैयारी की है. चारवी ने कहीं पर भी ट्यूशन नहीं ली थी.
चारवी अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन को श्रेय देती है. चारवी का कहना है कि वह आइएस की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है.
चारवी का कहना है कि इंटरनेट के बजाय बुक्स पर फोकस करना चाहिए. चारवी के पिता किशोरी लाल पेशे से शिक्षक हैं. वहीं, माता सरला सापटा गृहणी है. पिता को चारवी की इस उपलब्धी पर गर्व है. उन्होंने बताया कि चारवी शुरू से शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहती आई है.
श्रुति जोगटा ने प्रदेश में झटका आठवां स्थान, बनना चाहती है डॉक्टर
वहीं, रोहडू के एक अन्य स्कूल की छात्रा श्रुति जोगटा ने दसवीं की परीक्षा में आठवां स्थान लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. नावर क्षेत्र के खारला गांव की रहने वाली श्रुति ने 97.71 अंक लिए हैं. श्रुति जागटा डाक्टर बनना चाहती हैं. श्रुति ने अपनी पढ़ाई घर और स्कूल में ही की है. सबसे बड़ी बात यह है कि श्रुति के पिता विजय जोगटा बागबान और माता संदीरा जोगटा गृहणी हैं. श्रुति ने कोई टयूशन तक नहीं ली है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में अभिभावकों को राहत, केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे निजी स्कूल
ये भी पढ़ें- पिछले 5 सालों में सबसे अधिक रही पास प्रतिशतता, 2019 में 60.79 फीसदी रहा था मैट्रिक रिजल्ट