चंबाः जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में किसान इन दिनों मक्की की फसल की तुड़ाई में जुटे हुए हैं. इस साल बंपर पैदावार होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. किसान पहाड़ी इलाकों में एक ही फसल लगाते हैं, जिसके चलते उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है.
स्थानीय किसानों ने बताया कि खेतों में मक्की की फसल को तोड़ने के बाद किसान उसे सुखाने में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान को उसकी मेहनत का फल मिल जाए तो किसानों के लिए उससे बड़ी खुशी की बात है. हालांकि आपको बताते चलें की पहाड़ी इलाकों में ज्यादा ठंड होने से दूसरी फसल नहीं हो पाती है.
मक्की की फसल से किसानों के परिवार का साल भर का कोटा होता है. किसानों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में इस बार जबरदस्त मक्की की फसल हुई है. जिससे किसान काफी खुश हैं और इस फसल से साल भर का कोटा पूरा हो जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े- पार्वती परियोजना की टनल में हो रही लीकेज का कारण नहीं ढूंढ सका NHPC, दहशत में लोग