शिमला: खलीनी के समीप हुए स्कूल बस हादसे में जान गवाने वाली दोनों छात्राओं की आत्मा की शांति के लिए सैंकड़ों लोगों ने दुर्घटना स्थल से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. लोगों ने कुछ देर मौन रहकर प्रार्थना भी की.
कैंडल मार्च में लोअर खलीनी, झंझीड़ी सहित आसपास के लोग शामिल हुए. मार्च में छोटे बच्चों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. काली माता मंदिर के पास लोगों ने बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
आपको बता दें कि सोमवार को झंझीरी के पास स्कूली बच्चों के ले जा रही परिवहन विभाग की बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन बच्चों को आईजीएमसी भर्ती कराया गया था. हादसे के वक्त बस पूरी तरह बच्चों से भरी हुई थी.