रोहड़ूः हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हाली ही में बर्फबारी हुई है. इसके चलते सड़कों पर फिसलन काफी बढ़ गई है. सड़कों पर फिसलन बढ़ने से हादसों का खतरा भी बढ़ना शुरु हो गया है. ताजा मामले में एक निजी बस बर्फबारी के कारण सड़क पर जमे कोहरे पर फिसल गई. फिसलने के बाद बस पुल की रेलिंग से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई.
बर्फ पर फिसली बस
बस रोहड़ू से शिमला की तरफ जा रही थी. जानकारी के मुताबिक रोहड़ू से शिमला जा रही न्यू प्रेम बस खड़ापत्थर से कुछ किलोमीटर आगे निहारी पुल पर बर्फ पर फिसल गई व पुल से जाकर टकरा कर गई.
बस में बैठी सवारियां सुरक्षित
गनीमत यह रही की बस में बैठी सभी सवारियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हादसे के समय बस में सवार लोगों की सांसे गले में अटक गई थीं. गौर रहें कि इन दिनों शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों पर काफी बर्फ जमी हुई है. इस तरह की घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है.
ये भी पढे़ं- तकनीकी कर्मचारियों को बर्फबारी में स्नो किट न देने पर कर्मचारी संघ में रोष, HC से संज्ञान लेने की मांग