शिमला: कुल्लू हादसे में राहत और बचाव कार्यों (Bus Accident in Kullu) की निगरानी के लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी डिजास्टर मैनेजमेंट ओंकार शर्मा और डिवीजनल कमिश्नर मंडी को मौके पर भेजा गया है. कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि यह दुःखद घटना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 15 लोग सवार थे, हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाके होने के कारण राहत कार्य मे कठिनाइयां आ रही हैं. उन्होंने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र होने के कारण वहां तक मशीनरी पहुंचने में भी देरी हो रही है.
सीएम सीधे जाएंगे घटनास्थल पर: कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैदराबाद से सीधे कुल्लू (Jairam Thakur will reach the accident site) जाएंगे. वहां पर मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात करेंगे. कुल्लू में बस हादसा होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए दुःख प्रकट किया है. इस हादसे में 12 लोगों की मृत्यु (Bus Accident in Himachal) हुई हैं.
मृतकों के परिवारों को 5- 5 लाख: जयराम ठाकुर ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, जबकि प्रत्येक घायल व्यक्ति को फौरी राहत के रूप में 15,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि घायलों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने वित्त आयुक्त राजस्व और मंडलायुक्त मंडी को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए है.
पीएम का आभार माना: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पी.एम.एन.आर.एफ.) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (एडीएम) कुल्लू पूरी घटना की जांच करेंगे.
ये भी पढ़ें : KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश