ETV Bharat / city

BRO Restoring Roads In Kinnaur: चीन की सीमा से सटे इलाकों को जोड़ने वाले NH-5 को बहाल करने में जुटा बीआरओ

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 2:02 PM IST

किन्नौर जिले में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण कई सड़कें (Roads blocked due snowfall in kinnaur) अवरुद्ध हैं, जिन्हें लगातार पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की टीम बहाल करने में जुटी हुई है. वहीं, सड़कों पर हो रही फिसलन को रोकने के लिए सूखी मिट्टी व सूखी रेत डाली जा रही है, ताकि किसी भी तरह के हादसे से (BRO restoring roads in Kinnaur) बचा जा सके.

BRO restoring roads in Kinnau
किन्नौर की सड़कों पर फिसलन

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के बाद भी अभी तक जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है. किन्नौर में अभी भी काई संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं. जिन्हें पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की टीम बहाल (BRO restoring roads in Kinnaur) करने में जुटी है, लेकिन जिले में तापमान कम होने के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई (Slippery roads in Kinnaur) है. जिससे गाड़ियां तो दूर लोगों का चलना भी (trouble after snowfall in kinnaur) मुश्किल हो गया है.

जिले के नेशनल हाईवे-5 पर गुरुवार को बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) की टीम अब चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों की बहाली में (SNOWFALL INCREASED PEOPLE DIFFICULTIES IN KINNAUR) जुटी हुई है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा नेशनल हाईवे-5 से बर्फ हटाने के अलावा सड़क पर सूखी मिट्टी व सूखी रेत भी डाली जा रही है.

वीडियो.

आपको बता दें, जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब रात व सुबह के समय तापमान माइनस 18 डिग्री तक गिर गया है. ऐसे में सड़कों के साथ-साथ जिले के नदी-नाले भी जम गए हैं. वहीं, फिसलन के कारण जिले में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए लगातार पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की टीम सड़कों से बर्फ हटाने में जुटी हुई है.

बता दें कि जिले के पोवारी से लेकर चीन सीमांत क्षेत्र शिपकिला तक बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (Kinnaur Border Road Organization) द्वारा सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाया जा रहा है. जिसके चलते नेशनल हाईवे-5 पर अबतक किसी प्रकार से वाहनों के दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है.

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा नेशनल हाईवे-5 पर जगह-जगह मशीनों से बर्फ हटाने के साथ-साथ सूखी मिट्टी व सूखी रेत का सहारा लिया जा रहा है, ताकि वाहनों के टायर व फिसलन और आम जनमानस के साथ-साथ सेना व आईटीबीपी के जवानों को चीन सीमा पर बने चेक पोस्ट तक पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत पेश ना आए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, शाहपुर में खुलेगा स्कूल

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के बाद भी अभी तक जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है. किन्नौर में अभी भी काई संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं. जिन्हें पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की टीम बहाल (BRO restoring roads in Kinnaur) करने में जुटी है, लेकिन जिले में तापमान कम होने के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई (Slippery roads in Kinnaur) है. जिससे गाड़ियां तो दूर लोगों का चलना भी (trouble after snowfall in kinnaur) मुश्किल हो गया है.

जिले के नेशनल हाईवे-5 पर गुरुवार को बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) की टीम अब चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों की बहाली में (SNOWFALL INCREASED PEOPLE DIFFICULTIES IN KINNAUR) जुटी हुई है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा नेशनल हाईवे-5 से बर्फ हटाने के अलावा सड़क पर सूखी मिट्टी व सूखी रेत भी डाली जा रही है.

वीडियो.

आपको बता दें, जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब रात व सुबह के समय तापमान माइनस 18 डिग्री तक गिर गया है. ऐसे में सड़कों के साथ-साथ जिले के नदी-नाले भी जम गए हैं. वहीं, फिसलन के कारण जिले में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए लगातार पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की टीम सड़कों से बर्फ हटाने में जुटी हुई है.

बता दें कि जिले के पोवारी से लेकर चीन सीमांत क्षेत्र शिपकिला तक बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (Kinnaur Border Road Organization) द्वारा सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाया जा रहा है. जिसके चलते नेशनल हाईवे-5 पर अबतक किसी प्रकार से वाहनों के दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है.

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा नेशनल हाईवे-5 पर जगह-जगह मशीनों से बर्फ हटाने के साथ-साथ सूखी मिट्टी व सूखी रेत का सहारा लिया जा रहा है, ताकि वाहनों के टायर व फिसलन और आम जनमानस के साथ-साथ सेना व आईटीबीपी के जवानों को चीन सीमा पर बने चेक पोस्ट तक पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत पेश ना आए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, शाहपुर में खुलेगा स्कूल

Last Updated : Jan 13, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.