रामपुर/बुशहर: ब्लॉक कांग्रेस की बैठक का आयोजन रामपुर में किया गया. जिसमें शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. वहीं, इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी तक भी वह कांग्रेस पार्टी में बेहतरीन कार्य करते आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का परिवार कांग्रेस के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और कांग्रेस के लिए बेहतरीन कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि जो उपचुनाव में जो भी निर्णय हाईकमान द्वारा लिया जाएगा. उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
वहीं, उन्होंने बताया कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई और आने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतरीन कार्य हो इसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत हुई. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. इस तरह के मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे. निश्चित तौर पर जनता इन मुद्दों पर गौर करेगी. वहीं, इस दौरान रामपुर अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता भी विधायक विक्रमादित्य सिंह से मिले और अहम मुद्दे पर उनसे चर्चा की.
ये भी पढ़ें- लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, प्रतिभा सिंह होंगी मंडी से उम्मीदवार