ETV Bharat / city

अध्यापकों पर दिए गए बयान पर घिरे विक्रमादित्य सिंह, बीजेपी ने बताया ओछी राजनीति - MLA from Shimla Rural

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह के अध्यापकों को लेकर दिए गए बयान को बीजेपी ने ओछी राजनीति करार दिया है. बीजेपी प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार की लोकप्रियता और कांग्रेस में गुटबाजी को देख विक्रमादित्य सिंह बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं.

bjp-state-secretary-kusum-sadret-reacted-to-vikramaditya-singh-statement
फोटो.
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 6:15 PM IST

शिमला: अध्यापकों के खिलाफ दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं. भाजपा ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह उनकी ओछी राजनीति और घटिया मानसिकता का परिचय है. भाजपा की प्रदेश सचिव और शिमला से पूर्व महापौर कुसुम सदरेट ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों सरकारी कर्मचारियों और अध्यापकों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी और कांग्रेस की सरकार आने पर पटक-पटक तबादले करने की धमकी दी थी.

सदरेट ने विक्रमादित्य सिंह द्वारा दिए गए बयान की जमकर निंदा की है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस की सरकार बनने पर अध्यापकों और कर्मचारियों को तबादले की धमकी दे रहे हैं, जो उनकी ओछी राजनीति और घटिया मानसिकता का परिचय है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब कांग्रेस में अलग-थलग हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में भी विक्रमादित्य सिंह प्रदेश में सीएम बनने के ख्वाब लेने लगे हैं. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस में कोई बड़ा नेता नहीं होने के कारण विक्रमादित्य सिंह खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी समझ रहे हैं.

वीडियो.

सदरेट ने विक्रमादित्य सिंह को दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि आपका ख्वाब सिर्फ ख्वाब ही रह जाएगा, पहले आप अपनी विधायकी बचाने की फिक्र करें. प्रदेश में जयराम सरकार की लोकप्रियता और कांग्रेस में गुटबाजी को देख विक्रमादित्य सिंह बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस की हालात ऐसी हैं कि स्व. वीरभद्र सिंह के करीबी भी विक्रमादित्य सिंह के परिवार से भी अलग-थलग हो चुके हैं.

सदरेट ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को विक्रमादित्य सिंह की सुध लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह खुद को स्वतंत्र नेता और कांग्रेस का वारिस समझते हैं. सदरेट ने कहा कि अपनी खिसकती राजनीतिक जमीन को संभालने के लिए विक्रमादित्य सिंह अंट-शंट बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस की करारी हार तय देख विक्रमादित्य सिंह अब राजनीतिक शब्दों का संतुलन भी खो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मदद मिले तो हिमाचल का ये खिलाड़ी दिखा सकता है अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जौहर

शिमला: अध्यापकों के खिलाफ दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं. भाजपा ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह उनकी ओछी राजनीति और घटिया मानसिकता का परिचय है. भाजपा की प्रदेश सचिव और शिमला से पूर्व महापौर कुसुम सदरेट ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों सरकारी कर्मचारियों और अध्यापकों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी और कांग्रेस की सरकार आने पर पटक-पटक तबादले करने की धमकी दी थी.

सदरेट ने विक्रमादित्य सिंह द्वारा दिए गए बयान की जमकर निंदा की है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस की सरकार बनने पर अध्यापकों और कर्मचारियों को तबादले की धमकी दे रहे हैं, जो उनकी ओछी राजनीति और घटिया मानसिकता का परिचय है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब कांग्रेस में अलग-थलग हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में भी विक्रमादित्य सिंह प्रदेश में सीएम बनने के ख्वाब लेने लगे हैं. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस में कोई बड़ा नेता नहीं होने के कारण विक्रमादित्य सिंह खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी समझ रहे हैं.

वीडियो.

सदरेट ने विक्रमादित्य सिंह को दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि आपका ख्वाब सिर्फ ख्वाब ही रह जाएगा, पहले आप अपनी विधायकी बचाने की फिक्र करें. प्रदेश में जयराम सरकार की लोकप्रियता और कांग्रेस में गुटबाजी को देख विक्रमादित्य सिंह बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस की हालात ऐसी हैं कि स्व. वीरभद्र सिंह के करीबी भी विक्रमादित्य सिंह के परिवार से भी अलग-थलग हो चुके हैं.

सदरेट ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को विक्रमादित्य सिंह की सुध लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह खुद को स्वतंत्र नेता और कांग्रेस का वारिस समझते हैं. सदरेट ने कहा कि अपनी खिसकती राजनीतिक जमीन को संभालने के लिए विक्रमादित्य सिंह अंट-शंट बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस की करारी हार तय देख विक्रमादित्य सिंह अब राजनीतिक शब्दों का संतुलन भी खो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मदद मिले तो हिमाचल का ये खिलाड़ी दिखा सकता है अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जौहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.