ETV Bharat / city

त्रिलोक कपूर का कांग्रेस पर वार, बोलेः मुकेश अग्निहोत्री व राठौर जनता को रहे गुमराह - बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर

बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि कुलदीप राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री वास्तविकता परे भ्रम में रहते हैं और संगठन व जनता को भी भ्रम में रखते हैं.

Trilok Kapoor on congress leader
Trilok Kapoor on congress leader
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:08 PM IST

शिमलाः बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर व प्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व अन्य कांग्रेसी नेता वास्तविकता परे भ्रम में रहते हैं और संगठन व जनता को भी भ्रम में रखते हैं.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं की स्थिति ऐसी है कि इनके पार्टी के नेता ही इनको कोई तवज्जों नहीं देते हैं. यही कारण है कि इनके नेता इनके कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं.

त्रिलोक कपूर ने कहा कि पंचायती चुनाव को लेकर विपक्षी दल द्वारा कई प्रकार की भ्रांतियां जनता में फैलाई जा रही हैं, जबकि सरकार ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि पंचायती राज संस्था के चुनाव समय पर ही करवाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों की ओर से आए सुझावों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों के पूर्नगठन के मामले सामने आए हैं, उसके लिए सरकार एक्ट के मुताबिक ही प्रक्रिया अपना रही है. उन्होंने कहा कि सांख्यिकी विभाग ने भी 31 दिसंबर से पहले अपना कार्य पूरा करने की बात कही है. इन सब बातों को देखते हुए सरकार गंभीरता से विचार-विमर्श कर रही है.

त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग अपना कार्य कर रहा है ताकि प्रदेश में तय समय के भीतर पंचायती राज संस्था के चुनाव करवाए जा सके. उन्होंने कहा पंचायती राज चुनावों को टालने की बात जो कांग्रेस कर रही है. इसके सिवा कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस समय धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बीजेपी की चिंता करने के बजाए अपने कुनबे की चिंता करनी चाहिए जो ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह बिखरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- सतपाल सत्ती के निरीक्षण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, उठाए ये सवाल

ये भी पढ़ें- सिरमौर में महिलाओं की आर्थिकी होगी सुदृढ़, 15 अगस्त को होगा इस योजना का शुभारंभ

शिमलाः बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर व प्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व अन्य कांग्रेसी नेता वास्तविकता परे भ्रम में रहते हैं और संगठन व जनता को भी भ्रम में रखते हैं.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं की स्थिति ऐसी है कि इनके पार्टी के नेता ही इनको कोई तवज्जों नहीं देते हैं. यही कारण है कि इनके नेता इनके कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं.

त्रिलोक कपूर ने कहा कि पंचायती चुनाव को लेकर विपक्षी दल द्वारा कई प्रकार की भ्रांतियां जनता में फैलाई जा रही हैं, जबकि सरकार ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि पंचायती राज संस्था के चुनाव समय पर ही करवाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों की ओर से आए सुझावों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों के पूर्नगठन के मामले सामने आए हैं, उसके लिए सरकार एक्ट के मुताबिक ही प्रक्रिया अपना रही है. उन्होंने कहा कि सांख्यिकी विभाग ने भी 31 दिसंबर से पहले अपना कार्य पूरा करने की बात कही है. इन सब बातों को देखते हुए सरकार गंभीरता से विचार-विमर्श कर रही है.

त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग अपना कार्य कर रहा है ताकि प्रदेश में तय समय के भीतर पंचायती राज संस्था के चुनाव करवाए जा सके. उन्होंने कहा पंचायती राज चुनावों को टालने की बात जो कांग्रेस कर रही है. इसके सिवा कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस समय धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बीजेपी की चिंता करने के बजाए अपने कुनबे की चिंता करनी चाहिए जो ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह बिखरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- सतपाल सत्ती के निरीक्षण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, उठाए ये सवाल

ये भी पढ़ें- सिरमौर में महिलाओं की आर्थिकी होगी सुदृढ़, 15 अगस्त को होगा इस योजना का शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.