शिमलाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को बीजेपी पत्रिकाओं के संपादक दल और प्रकाशन से जुड़े लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की. उन्होंने इस दौरान डिजिटल माध्यम से प्रकाशन कार्य करने पर जोर दिया.
बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में लॉकडाउन और कर्फ्यू के समय सक्रिय रुप से कार्य कर रहे हैं, जो कि सराहनीय है.
उन्होंने बताया अब समय को ध्यान में रखकर हमें भी डिजिटल माध्यम से कार्य करना है जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक एवं पोर्टल्स में पत्रिकाओं का प्रकाशन करना. उन्होंने कहा अगले 1 से डेढ़ महीने का समय महत्वपूर्ण हैं. इसमें डिजिटल साधन का उपयोग करना होगा.
इस संकट की घड़ी में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक और मनोवैज्ञानिक क्षेत्रों से जुड़े कोई भी इनपुट्स आ रहे हैं, उन पर विचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं और इस महामारी को हराने के लिए कार्यक्रम दे रहे हैं, इससे वह वर्ल्ड लीडर बनकर उभर रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि भारत में 60 से अधिक देशों को इस संकट की घड़ी में दवाइयां भी सप्लाई की है पहले भारत में कम टेस्टिंग लैब्स थी पर अब 160 से अधिक टेस्टिंग लैब भारत में बन चुकी है.
वहीं, हिमाचल कमल संदेश के मुख्य संपादक गणेश दत्त ने बताया कि प्रदेश में भी इन सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा की पूरे प्रांत में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य बीजेपी के माध्यम से हो रहे हैं जिसमें प्रदेश में महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा अभी तक 8.59,428 फेस मास्क बनाकर इनका वितरण किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बूथ अध्यक्ष स्तर तक मास्क बनाने और इनके वितरण कार्य को सुनिश्चत किया गया है. नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 21,115 मास्क बनाकर वितरित किए गए. इसी प्रकार प्रदेश में 2,88,961 भोजन पैकेट, 77,985 मोदी राशन किट, पीएम केयरस में 1,28,97,814 रुपये और सीएम एचपी कोविड-19 फंड में 4,12,98,483 रुपये जमा हुए हैं.
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने लोकसभा अध्यक्ष से की अपील, कहा- राजस्थान में फंसे हिमाचली लोगों का रखें ध्यान