नई दिल्ली: देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया. जेपी नड्डा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
जेपी नड्डा ने अपने बधाई संदेश में कहा 'विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में न्याय, स्वतंत्रता, समता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा बंधुत्व को समर्पित 'गणतंत्र दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं, आइए 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन उच्च आदर्शों को पुनः याद कर भारत की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने भी दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
ये भी पढ़ें- ITBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा