नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली में संदिग्ध मौत हो गई है. दिल्ली स्थित गोमती अपार्टमेंट में उनका शव मिला है. पोस्टमार्टम के लिए शव राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लाया गया है. जहां पर एमएलसी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और कोरोना की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया है, जिसके बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
फंदे से लटका मिला शव
दिल्ली स्थित गोमती अपार्टमेंट में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका मिला है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुबह 8:30 बजे उन्हें सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस के कई अफसर उनके घर पहुंचे. उनका शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सांसद के शव का होगा पोस्टमार्टम
अस्पताल के मुताबिक सुबह करीब 11:00 बजे सांसद का शव अस्पताल लाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद मोर्चरी में उनका शव रखा गया है और कोरोना की जांच होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका