ETV Bharat / city

भाजपा ने सेब सीजन और विपक्ष के आरोपों का जवाब देने को लेकर बनाई रणनीति, CM जयराम भी रहे मौजूद - विपक्ष के आरोपों का जवाब

राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में हुई भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के अलावा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा और उप चुनावों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा सेब सीजन और विपक्ष के आरोपों पर भी तथ्यों सहित जवाब देने की बात पर चर्चा की गई.

CM जयराम भी रहे मौजूद
CM जयराम भी रहे मौजूद
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:50 PM IST

शिमला: राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में हुई भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के अलावा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा और उप चुनावों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा सेब सीजन और विपक्ष के आरोपों पर भी तथ्यों सहित जवाब देने की बात पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा विधायकों के अलावा पार्टी के कुछ पदाधिकारी भी शामिल हुए.

बैठक में प्रधानमंत्री के संबोधन का जिला और ब्लॉक स्तर पर लाइव प्रसारण को लेकर मंत्रियों और विधयकों के अलावा 2017 के प्रत्याशियों की ज़िम्मेदारी भी तय की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 सितंबर को होने वाले वर्चुअल संबोधन को और स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को भाजपा उप चुनाव की घोषणा से पहले एक मेगा इवेंट के रूप में पेश करने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में 6 फ्रंट लाइन वर्करों से सीधी बात करेंगे. बैठक में इनके नामों पर चर्चा कर इन्हें फाइनल कर लिया गया है.

कोरोना संक्रमण से बचाव की पहली डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला हिमाचल देश भर में पहला राज्य है. इस उपलब्धी पर प्रधानमंत्री 6 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे और फ्रंटलाइन वर्करों को संबोधन देंगे. इसे प्रदेश भर में 90 एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन की ओर से विधायक और पदाधिकारियों की ड्यूटी लगेगी, जबकि सरकार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीसी को जिलों का जिम्मा सौंपेंगी.

इसके अलावा उपचुनाव, जनजातीय क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव, स्वर्ण जयंती रथ यात्रा और जनमंच जैसे विषयों को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में महंगाई और सेब के दाम में गिरावट आने जैसे मुद्दे भी उठे. इसमें विधायकों से कहा गया कि सरकार इस दिशा में गंभीरतापूर्वक सभी प्रयास कर रही और विपक्ष की तरफ से इसको लेकर की जाने वाली टिप्पणी का उसी की भाषा में जवाब दिया जाए. इसी तरह सत्ता एवं संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए विधायकों की तरफ से सुझाव भी दिए गए.

ये भी पढ़ें :कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर की मेहनत और मुख्यमंत्री की कड़ी निगरानी से हासिल हुआ लक्ष्य

शिमला: राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में हुई भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के अलावा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा और उप चुनावों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा सेब सीजन और विपक्ष के आरोपों पर भी तथ्यों सहित जवाब देने की बात पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा विधायकों के अलावा पार्टी के कुछ पदाधिकारी भी शामिल हुए.

बैठक में प्रधानमंत्री के संबोधन का जिला और ब्लॉक स्तर पर लाइव प्रसारण को लेकर मंत्रियों और विधयकों के अलावा 2017 के प्रत्याशियों की ज़िम्मेदारी भी तय की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 सितंबर को होने वाले वर्चुअल संबोधन को और स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को भाजपा उप चुनाव की घोषणा से पहले एक मेगा इवेंट के रूप में पेश करने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में 6 फ्रंट लाइन वर्करों से सीधी बात करेंगे. बैठक में इनके नामों पर चर्चा कर इन्हें फाइनल कर लिया गया है.

कोरोना संक्रमण से बचाव की पहली डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला हिमाचल देश भर में पहला राज्य है. इस उपलब्धी पर प्रधानमंत्री 6 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे और फ्रंटलाइन वर्करों को संबोधन देंगे. इसे प्रदेश भर में 90 एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन की ओर से विधायक और पदाधिकारियों की ड्यूटी लगेगी, जबकि सरकार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीसी को जिलों का जिम्मा सौंपेंगी.

इसके अलावा उपचुनाव, जनजातीय क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव, स्वर्ण जयंती रथ यात्रा और जनमंच जैसे विषयों को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में महंगाई और सेब के दाम में गिरावट आने जैसे मुद्दे भी उठे. इसमें विधायकों से कहा गया कि सरकार इस दिशा में गंभीरतापूर्वक सभी प्रयास कर रही और विपक्ष की तरफ से इसको लेकर की जाने वाली टिप्पणी का उसी की भाषा में जवाब दिया जाए. इसी तरह सत्ता एवं संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए विधायकों की तरफ से सुझाव भी दिए गए.

ये भी पढ़ें :कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर की मेहनत और मुख्यमंत्री की कड़ी निगरानी से हासिल हुआ लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.