शिमला: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तीसरी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
दीपकमल में आयोजित कार्क्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने कहा भारतीय राजनीति के सबसे प्रखर नेता, देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी का निधन आज ही के दिन साल 2018 में हुआ था. आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. पक्ष हो या विपक्ष, लेफ्ट और राइट, उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार और सम्मान मिला. अटल बिहारी वाजपेयी की विदेश नीतियों की आज भी पूरे विश्व में चर्चा होती है जिस प्रकार से उन्होंने विदेश नीतियों पर काम किया भारत की एक अलग पहचान पूरे विश्व में बनी थी , जिसको आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और सशक्त बनाया है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल के लिए चिंतित रहते थे और हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे. रोहतांग टनल हिमाचल को उनकी ही देन है. इसके लिए प्रदेश सदा ही उनका आभारी रहेगा. इसके अलावा हिमाचल को विदेश औद्योगिक पैकेज भी अटल बिहारी बाजपेयी ने ही दिया. जिसके कारण हिमाचल में औद्योगिक विकास शुरू हो सका. अटल बिहारी वाजपेई द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आज भी पूरे देश भर के लिए महत्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ देश के हर गांव को हो रहा है.
भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल,हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, पार्षद किरण बावा, कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- निगुलसारी हादसा: एक और शव बरामद, 24 हुई मृतकों की संख्या