शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. तीनों सीटों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई में भाजपा प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरेंगे. फतेहपुर में बलदेव ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, राकेश पठानिया के अलावा जिला भाजपा के नेता भी मौजूद रहेंगे.
फतेहपुर में पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार को दरकिनार करते हुए, 2017 में भाजपा के बागी रहे बलदेव ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. 2017 में बलदेव ठाकुर भाजपा से बागी होकर चुनाव निर्दलीय चुनाव लड़े थे.
अर्की विधानसभा सीट के लिए रतन सिंह पाल नामांकन भरेंगे. इस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मौजूद रहेंगे. उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ. राजीव बिंदल और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी मौजूद रहेंगे. रतन पाल सिंह 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह से सात हजार से भी कम वोटों से हारे थे. रतन पाल सिंह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा स्टेट को ऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं.
जुब्बल कोटखाई में भाजपा प्रत्याशी नीलम सरइक आज नामांकन भरेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ संसदीय क्षेत्र के आला नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. नीलम सरइक तीन बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. इसके अलावा जिला शिमला महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और महिला मोर्चा राज्य सचिव के पद पर भी काम कर चुकी हैं. नीलम को एक बार भाजपा से निलंबित भी किया गया था.
जुब्बल-कोटखाई से भाजपा नेता कई दिनों से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में थे. चेतन बरागटा को लेकर भाजपा नेता क्षेत्र में कई जनसभाएं भी कर चुके हैं, लेकिन अंतिम समय में पार्टी हाईकमान ने नीलम पर भरोसा जताते हुए उपचुनावों में एक महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है.
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस आला कमान ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, फतेहपुर से स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. इसके अलावा अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव: आजादी के बाद पहली बार जो मान सम्मान मिला है उसे बरकरार रखना है: सीएम जयराम ठाकुर