पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का निधन
हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का आज सुबह निधन हो गया है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है.
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-virbhdersinghshimla-img-hp10009_30042021152116_3004f_1619776276_375.jpg)
हिमाचल में भारी बारिश को लेकर चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पूरे प्रदेश में होगा. 9 जुलाई से 11 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.
![बारिश को लेकर चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-hpweatherupdate-pkg-hp10009_07072021195631_0707f_1625667991_568.jpg)
पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक. बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ.
![पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31625706346978-55_0807email_1625706360_708.jpg)
दिल्ली हाई कोर्ट में आज जवाब पेश कर सकता है Twitter
दिल्ली हाई कोर्ट में TWITTER 8 जुलाई को आईटी नियमों के अनुपालन में वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब तक करेगा, इसको लेकर जवाब पेश कर सकता है.
![दिल्ली हाईकोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/41625706346977-4_0807email_1625706360_930.jpg)
संयुक्त किसान मोर्चा आज देशभर में करेगा प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल और बढ़ती महंगाई के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा 8 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन करेगा. सभी व्यापारी, श्रमिक व अन्य संगठनों से विरोध में शामिल होने की अपील की गई है.
आज बंगाल टाइगर सौरव गांगुली का है जन्मदिन
8 जुलाई को बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का जन्मदिन है. गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर जाकर सीरीज जीतनी शुरू की थी.
![सौरभ गांगुली, बीसीसीआई अध्यक्ष](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/61625706346978-65_0807email_1625706360_317.jpg)
ENG और PAK के बीच खेला जाएगा पहला वनडे
इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम 8 जुलाई को पहला वनडे मैच खेलेगी. पहला मैच कार्डिफ में खेला जाएगा.
![ENG और PAK के बीच खेला जाएगा पहला वनडे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/71625706346979-92_0807email_1625706360_183.jpg)
भारत में Benelli 502C क्रूजर मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग आज से होगी शुरू
नई क्रूजर की प्री-बुकिंग भारत में 8 जुलाई से शुरू होने जा रही है. मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा जुलाई 2021 के अंत में होगा.
ये भी पढ़ें: नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सुबह 3.40 मिनट पर IGMC ली अंतिम सांस