हिमाचल दौरे पर जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे विजयपुर जाएंगे. इस दिन नड्डा के पिता नारायणलाल नड्डा का जन्मदिवस है. इस दिन को खास बनाने के लिए नड्डा परिवार के बीच खुशियों में शरीक होंगे.
![जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12348888_b.jpg)
आज बिलासपुर आएंगे सीएम जयराम
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए आज बिलासपुर आएंगे सीएम जयराम ठाकुर. इस दौरान बीजेपी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे.
![जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12348888_a.jpg)
पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ. उनके साथ नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे.
![पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12348888_c.jpg)
आज न्यायमूर्ति अशोक भूषण होंगे रिटायर्ड
सुप्रीम कोर्ट में चार साल तक सेवाएं देने के बाद न्यायमूर्ति अशोक भूषण आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
मनोज तिवारी करेंगे 'पानी पंचायत'
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज 'पानी पंचायत' करेंगे. बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजपुर गांव की गुर्जर चौपाल पर ये पंचायत होगी. इस दौरान मनोज तिवारी लोगों की पानी संबंधित समस्या सुनेंगे.
![मनोजी तिवारी, बीजेपी सांसद(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12348888_f.jpg)
CLAT Exam 2021: एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आज आखिरी तिथि
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्रों को लेकर नई अपडेट आई है. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का आज अंतिम दिन है. अभ्यर्थी टेस्ट सेंटर की वरीयता को अपडेट कर सकते हैं.
![कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12348888_d.jpg)
SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा रहेगी बाधित
भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं आज कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी. एसबीआई ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
![भारतीय स्टेट बैंक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12348888_g.jpg)
स्वामी विवेकानंद की 119वीं पुण्यतिथि
आज स्वामी विवेकानंद की 119वीं पुण्यतिथि है. उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को उत्तरी कलकत्ता के एक कुलीन बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था. उनका वास्तविक नाम नरेंद्र नाथ दत्त था.
इंग्लैंड Vs श्रीलंका : तीसरा और आखिरी वनडे आज
इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे आज ब्रिस्टल में खेला जाएगा. इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पार्टी विद ए डिफरेंस में अंदरखाने पैदा हो रहे डिफरेंस, मिशन रिपीट में बाधा बन सकती है खींचतान