2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे सीनियर डॉक्टर
हिमाचल प्रदेश में आज सीनियर डॉक्टर 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे. इस दौरान मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है.
![कॉन्सेप्ट इमेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329207_d.jpg)
हिमाचल में बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से दस जिलों में बारिश और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कांगड़ा चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
![मौसम का हाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329207_a.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ आज पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र दोपहर दो बजे से शुरू होगा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सदन में विधायकों के बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.
सुनंदा पुष्कर मामले में सुनवाई
सुनंदा पुष्कर केस में आज कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली की अदालत में सुनवाई होगी.
![शशि थरूर, कांग्रेस नेता(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329207_i.jpg)
Interim Compliance Report जारी करेगा फेसबुक
फेसबुक नए आईटी रूल्स के तहत एक अंतरिम रिपोर्ट आज प्रकाशित करेगा और फाइनल रिपोर्ट 15 जुलाई को पब्लिश करेगा. नए आईटी रूल्स 26 मई से प्रभावी हुए हैं. इसके तहत बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने पीरियाडिक कंप्लायंस रिपोर्ट (एक अवधि में शिकायतों को लेकर रिपोर्ट) जारी करना अनिवार्य है.
![फेसबुक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329207_c.jpg)
आज है शीतला अष्टमी की पूजा
आज शीतला अष्टमी है. मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से परिवार के लोगों को रोग, दोष और बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. शीतलाष्टमी को कई इलाकों में 'बसौड़ा' भी कहा जाता है.
UEFA EURO 2020: आज खेले जाएंगे दो क्वालीफायर मैच
यूरो कप 2020 में आज दो क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे. पहला क्वालीफायर Switzerland vs Spain और दूसरा क्वालीफायर Belgium vs Italy के बीच खेला जाएगा.
![यूरो कप 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329207_g.jpg)
अस्पताल से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को मिल सकती है छुट्टी
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की हालत में अब सुधार है. आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्हें निमोनिया होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
![नसीरुद्दीन शाह, अभिनेता(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329207_h.jpg)
'हसीन दिलरूबा' आज होगी रिलीज
एक्ट्रेस तापसी पन्नू की बहु-प्रतिक्षित थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरूबा' आज ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रही है.
!['हसीन दिलरूबा' आज होगी रिलीज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329207_b.jpg)
ये भी पढ़ें: आनन-फानन में भारत-पाक में शिमला समझौते पर बनी थी सहमति, साइन के लिए इंदिरा-भुट्टो के पास नहीं था पेन