बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक का दूसरा दिन
हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक का आज दूसरा दिन है. बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी. शाम 4 बजे से पार्टी के 2017 के प्रत्याशी जो विधायक हैं और जो चुनाव हारे हैं, उन सब की बैठक होगी. इसके बाद शाम 7 बजे पार्टी के प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजकों की बैठक होगी.
प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी शिमला समेत ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में बारिश व अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में आज से सड़कों पर दौड़ेंगी निजी बसें
हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने आज से बस संचालन का फैसला लिया है. निजी बसों का संचालन शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात के बाद निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने यह फैसला लिया है.
आज से सैलानी कर सकेंगे हिडिम्बा देवी के दर्शन
पर्यटन नगरी मनाली में घूमने आने वाले सैलानी आज से देवी हिडिंबा के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा कुल्लू के दशाल स्थित गौरीशंकर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर नग्गर, विश्वेश्वर महादेव बजौरा, गौरीशंकर मंदिर जगतसुख और लाहौल घाटी की आराध्य देवी मृकुला माता के मंदिर के कपाट भी खुल जाएंगे. राज्य पुरातत्व विभाग ने इन मंदिरों को खोलने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
आज इतने घंटे बंद रहेगी अटल टनल
लाहौल स्पीति पुलिस ने 16 जून यानी बुधवार को अटल टनल रोहतांग के दोनों पोर्टलों को बंद रखने की सूचना जारी की है. दरअसल, टनल में बिजली और मैकेनिकल कार्य के चलते आज रात 9 बजे से 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही को बंद रखा जाएगा.
पीएम मोदी VivaTech 2021 को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीवाटेक सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हैं. इस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद शामिल होंगे.
आज पुतिन और बाइडेन करेंगे मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज जेनेवा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे. व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेता प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
ASI के अधीन आने वाले संग्रहालय और स्मारक आज से खुलेंगे
16 जून से Archaeological Survey of India के अधीन आने वाले सभी स्मारक और संग्रहालयों को खोला जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर के बीच अप्रैल में इनको बंद कर दिया गया था.
UEFA Euro 2020: आज खेले जाएंगे 3 मैच
16 जून को यूरो 2020 के तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मैच Finland vs Russia, दूसरा मैच Turkey vs Wales, तीसरी मैच Italy vs Switzerland के बीच खेला जाएगा.
आज है डिस्को डांसर का जन्मदिन
आज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन है. मिथुन का जन्म 1950 को बांग्लादेश के बारिसाल में हुआ था. बाद में उनका परिवार भारत आ गया.
ये भी पढ़ें: धारा-370 की बात पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ करना देश के साथ विश्वासघात: अनुराग ठाकुर