शिमला: विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day)पर शिमला में चौड़ा मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित साइकिल रैली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हरी झंडी (bicycle rally in Shimla)दिखाई. यह साइकिल रैली 4 जून से 10 जून तक खंड स्तर पर भी आयोजित की जाएगी. सुरेश कश्यप ने इस दौरान कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में युवा मामले और खेल मंत्राल 3 जून को पूरे भारत में विश्व साइकिल दिवस के तौर पर मना रहा है.
अन्य देशों की तुलना में ज्यादा विकास: कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार पूरे देश में आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रही है.हम एक देश के रूप में एक महाशक्ति बन रहे.अन्य देशों की तुलना में हम बहुत तेज गति से विकास कर रहे है.
साइकिल बेहतर उपाय: उन्होंने कहा कि हमें ग्लोबल वार्मिंग और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली के दोहरे मुद्दे को हल करने के लिए साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाना चाहिए. मुझे खुशी है की आज दूसरी कक्षा के छात्र ने भी रैली में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में विशाल वन क्षेत्र और हम पर्यावरण को बचाने के लिए एक बड़ी मात्रा में योगदान देते है. इस प्रकार के आयोजन देश में भाईचारे और राष्ट्रवाद की भावना भी बढ़ती है. इस मौके पर अधिकारी और छात्र मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : World Bicycle Day 2022: ढालपुर में साइकिल रैली का आयोजन, युवाओं ने दिया फिट रहने का संदेश