ETV Bharat / city

कंडाघाट में तेंदुए ने नहीं भालू ने किया वन कर्मी पर हमला, आईजीएमसी में भर्ती

हिमाचल प्रदेश में भालू का आतंक (Bear terror in Himachal) लगातार जारी है. वहीं, सोलन जिले में वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वन कर्मी ज्ञान चंद पर एक भालू ने हमला (bear Attack in Solan) कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद वन कर्मी को आईजीएमसी रेफर कर दिया. भोलू ने वनक कर्मी पर उस वक्त हमला (bear attacked on forest worker) किया जब वह ड्यूटी पर जा रहा था. वहीं, सुबह में यह जानकारी मिली थी कि ज्ञानचंद पर तेंदुए ने हमला किया था.

Bear attack on forest worker
कंडाघाट में भालू ने किया वन कर्मी पर हमला.
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:13 PM IST

शिमला: सोलन जिला के कंडाघाट में बीशा नर्सरी पर कार्यरत कर्मचारी पर एक भालू द्वारा हमला (Bear Terror in Himachal) करने का मामला सामने आया है. इस हादसे में कर्मचारी बुरी तरह जख्मी (bear attacked on forest worker) हो गया है. कर्मी की पहचान ज्ञानचंद के रूप में हुई है जोकि नर्सरी में माली का काम करता है.

बताया जा रहा है कि जब ज्ञानचंद गुरुवार सुबह जंगल के रास्ते से काम पर जा रहे थे तो भालू ने पीछे से हमला कर उन्हें लहूलुहान (solan forest worker injured) कर दिया, जिसमें उनके चेहरे और हाथों पर चोटें आई हैं. लोगों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो कर्मचारी को घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.

आईजीएमसी सीएमओ डॉ प्रवीण एस भाटिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भालू के हमले में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है, जिसका उपचार चल रहा है. घायल वन कर्मी के साथ कार्यकर्ता कर्मियों द्वारा कयास लगाए जा रहे थे तभी हमला ने हमला कर दिया, लेकिन अब भालू द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि खुद घायल ने की गई है.

बता दें कि सुबह में वन कर्मी के सहयोगियों ने कहा था कि तेंदुए ने ज्ञानचंद पर हमला किया था. उनके अनुसार ज्ञान चंद घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी जंगल में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उनपर पीछे से हमला (forest worker attacked by leopard) कर दिया.अब अस्पताल में ज्ञानचंद ने जो बयान दिया है उसके अनुसार भालू ने हमला किया था.

ये भी पढ़ें: Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ

ये भी पढ़ें: हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

शिमला: सोलन जिला के कंडाघाट में बीशा नर्सरी पर कार्यरत कर्मचारी पर एक भालू द्वारा हमला (Bear Terror in Himachal) करने का मामला सामने आया है. इस हादसे में कर्मचारी बुरी तरह जख्मी (bear attacked on forest worker) हो गया है. कर्मी की पहचान ज्ञानचंद के रूप में हुई है जोकि नर्सरी में माली का काम करता है.

बताया जा रहा है कि जब ज्ञानचंद गुरुवार सुबह जंगल के रास्ते से काम पर जा रहे थे तो भालू ने पीछे से हमला कर उन्हें लहूलुहान (solan forest worker injured) कर दिया, जिसमें उनके चेहरे और हाथों पर चोटें आई हैं. लोगों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो कर्मचारी को घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.

आईजीएमसी सीएमओ डॉ प्रवीण एस भाटिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भालू के हमले में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है, जिसका उपचार चल रहा है. घायल वन कर्मी के साथ कार्यकर्ता कर्मियों द्वारा कयास लगाए जा रहे थे तभी हमला ने हमला कर दिया, लेकिन अब भालू द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि खुद घायल ने की गई है.

बता दें कि सुबह में वन कर्मी के सहयोगियों ने कहा था कि तेंदुए ने ज्ञानचंद पर हमला किया था. उनके अनुसार ज्ञान चंद घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी जंगल में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उनपर पीछे से हमला (forest worker attacked by leopard) कर दिया.अब अस्पताल में ज्ञानचंद ने जो बयान दिया है उसके अनुसार भालू ने हमला किया था.

ये भी पढ़ें: Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ

ये भी पढ़ें: हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.