ETV Bharat / city

रेस्क्यू में खराब मौसम बन रहा बाधा, श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले थे सेना अधिकारी - रामपुर

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की भीम दवारी के तबीयत बिगड़ गई थी. रेस्क्यू के लिए गई टीम को खराब मौसम की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है.

Army officer rescues bad weather becoming obstacle
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 3:14 PM IST

रामपुर: 18570 फीट की ऊंचाई पर बसे श्रीखण्ड महादेव की यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की सोमवार को भीम दवारी के पास तबीयत बिगड़ गई थी. रेस्क्यू टीम ने अधिकारी को भीम डवार से रेस्क्यू कर लिया था लेकिन अधिक बारिश होने के कारण अभी अन्हें आधे रास्त में ही रूकना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार उनके साथ एक गाइड भी था. लेकिन बेहद कठिन चढाई, बर्फीली पगडंडियों से भरी इस यात्रा के आधे में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसकी सेना को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को रेसक्यू के लिए रवाना कर दिया था. लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ न होने एक कारण सेना को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी थी.

वीडियो.

गौर रहे कि अभी तक अधिकारी तौर पर श्रीखंड यात्रा शुरू नहीं हुई है. 15 जुलाई से प्रशासन की ओर से इस यात्रा को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उसके बावजूद करीब एक हफ्ते पहले से ही लोग इस यात्रा पर निकलने शुरू हो गए हैं. हर दिन श्रद्धालु इस यात्रा पर जा रहे हैं. लिहाजा, उक्त सेना का अधिकारी भी अपने दल के साथ इस यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

रामपुर: 18570 फीट की ऊंचाई पर बसे श्रीखण्ड महादेव की यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की सोमवार को भीम दवारी के पास तबीयत बिगड़ गई थी. रेस्क्यू टीम ने अधिकारी को भीम डवार से रेस्क्यू कर लिया था लेकिन अधिक बारिश होने के कारण अभी अन्हें आधे रास्त में ही रूकना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार उनके साथ एक गाइड भी था. लेकिन बेहद कठिन चढाई, बर्फीली पगडंडियों से भरी इस यात्रा के आधे में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसकी सेना को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को रेसक्यू के लिए रवाना कर दिया था. लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ न होने एक कारण सेना को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी थी.

वीडियो.

गौर रहे कि अभी तक अधिकारी तौर पर श्रीखंड यात्रा शुरू नहीं हुई है. 15 जुलाई से प्रशासन की ओर से इस यात्रा को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उसके बावजूद करीब एक हफ्ते पहले से ही लोग इस यात्रा पर निकलने शुरू हो गए हैं. हर दिन श्रद्धालु इस यात्रा पर जा रहे हैं. लिहाजा, उक्त सेना का अधिकारी भी अपने दल के साथ इस यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

Intro:रामपुर 9 जुलाई Body:




18570 फ़ीट की ऊंचाई पर बसे श्रीखण्ड महादेव की यात्रा पर निकले आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल की पीछले कल भीम दवारी के पास तबीयत बिगड़ थी । जानकारी के अनुसार उनके साथ एक गाइड भी था। लेकिन बेहद कठिन चढाई, बर्फीले पगडण्डी भरे रास्ते से भरी इस यात्रा के आधे में ही उनकी तबियत बिगड़ गयी। इसकी सेना को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को रेसक्यू के लिए रवाना कर दिया था। लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ न होने एक कारण सेना को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद प्रशासन ने अपनी रेस्क्यू टीम को मौके की ओर भेज दिया है। गौर रहे कि भीम डवारी में मोबाइल सिग्नल न होने के कारण वहां सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार टीम ने आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल को भीम डवार से रेस्क्यू कर लिया था लेकिन अधिक बारिश होने के कारण अभी अन्हें आधे रास्त में ही रूकना पड़ रहा है। सुबह साडे 9 बजे टीम भीम डवार से कर्नल को लेकर रवा हो चुकी थी।

बता दें कि कर्नल को यहां भीम डवार पर पहुंच कर सांस लेने की दिक्कत आ गई जिसकी वजह से वे वहां से आगे नहीं जा पाए। जिसका जिक्र उन्हों स्वय भी एक वीडियो के माध्यम से किया।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.