मंडी: उपमंडल करसोग के माहूंनाग के साथ लगते कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: 21 जून से शुरू होगा ऐतिहासिक शूलिनी मेला, मेले में पहली बार होगा COW-SHOW
ओलावृष्टि से भनोग, जिखरी, सरत, दरल, सेरी व कलौथा में सेब, नाशपाती, पलम की फसल के अलावा ब्रोउखली कि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब की टहनियां टूट कर नीचे गिर गई, जिससे बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: समर फेस्टिवल में होंगे हेरिटेज टूअर और वॉक, ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मिलेगा मौका
बागवानी विभाग करसोग की होलटीकलचर डेवलपमेंट ऑफिसर चमेली नेगी ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए फील्ड अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए है.