ETV Bharat / city

करसोग में ओलावृष्टि ने बरपाया कहर, सेब समेत कई फसलों को भारी नुकसान - नाशपाती की फसल

उपमंडल करसोग के माहूंनाग के साथ लगते कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई सेब की फसल.
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 1:54 PM IST

मंडी: उपमंडल करसोग के माहूंनाग के साथ लगते कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: 21 जून से शुरू होगा ऐतिहासिक शूलिनी मेला, मेले में पहली बार होगा COW-SHOW

ओलावृष्टि से भनोग, जिखरी, सरत, दरल, सेरी व कलौथा में सेब, नाशपाती, पलम की फसल के अलावा ब्रोउखली कि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब की टहनियां टूट कर नीचे गिर गई, जिससे बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.

apple crop destroyed due to heavy hailstorm
ओलावृष्टि से बर्बाद हुई सेब की फसल.

ये भी पढ़ें: समर फेस्टिवल में होंगे हेरिटेज टूअर और वॉक, ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मिलेगा मौका

बागवानी विभाग करसोग की होलटीकलचर डेवलपमेंट ऑफिसर चमेली नेगी ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए फील्ड अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए है.

मंडी: उपमंडल करसोग के माहूंनाग के साथ लगते कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: 21 जून से शुरू होगा ऐतिहासिक शूलिनी मेला, मेले में पहली बार होगा COW-SHOW

ओलावृष्टि से भनोग, जिखरी, सरत, दरल, सेरी व कलौथा में सेब, नाशपाती, पलम की फसल के अलावा ब्रोउखली कि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब की टहनियां टूट कर नीचे गिर गई, जिससे बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.

apple crop destroyed due to heavy hailstorm
ओलावृष्टि से बर्बाद हुई सेब की फसल.

ये भी पढ़ें: समर फेस्टिवल में होंगे हेरिटेज टूअर और वॉक, ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मिलेगा मौका

बागवानी विभाग करसोग की होलटीकलचर डेवलपमेंट ऑफिसर चमेली नेगी ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए फील्ड अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए है.


---------- Forwarded message ---------
From: rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Tue, Jun 4, 2019, 12:24 PM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


माहूंनाग में ओलावृष्टि, सेब को भारी नुकसान

बागवानी विभाग ने फील्ड अधिकारी को दिए नुकसान का जायजा लेने के आदेश

करसोग

उपमंडल करसोग के माहूंनाग और साथ लगते क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। माहूंनाग सहित , भनोग, जिखरी, सरत, दरल, सेरी व कलौथा में पांच मिनट हुई ओलावृष्टि से सेब सहित नाशपाती, पलम की फसल को नुकसान हुआ है। यही नहीं ब्रोउखली कि फसल भी ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब की टहनियां तक टूट कर नीचे गिर गई। इस कारण बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। पेड़ में जो सेब की फसल बच गई है, उसको भी ओलावृष्टि से काफी नुकसान हो गया है। माहूंनाग सहित अन्य सेब बाहुल क्षेत्रों में लोगों की आजीविका सेब पर निर्भर है। रस क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान ब्रोउखली का उत्पादन भी करते है, लेकिन ये फसल भी ओलावृष्टि से तबाह हो गई है। ऐसे में किसानों और बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वही बागवानी विभाग करसोग की होलटिक्लचर डेवलपमेंट ऑफिसर चमेली नेगी  का कहना है कि नुकसान का जायजा लिया जाएगा। इस बारे में फील्ड अधिकारी की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Last Updated : Jun 4, 2019, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.