शिमला: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की कला, संस्कृति, पेंटिंग, संगीत और फोक को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का वादा करते हुए कहा कि आने वाले दस साल में दुनिया में बड़े से बड़े आर्टिस्ट को हिमाचल आने के लिए मजबूर कर देंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा के पहले दिन राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी वर्षों से कल्पना रही है हिमाचल की संस्कृति, हिमाचल के कल्चर, फोक और संगीत को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा सके. करीब 2 साल पहले इसे शुरू करना चाहता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह अभियान शुरू नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि अब सौभाग्य से सूचना प्रसारण मंत्रालय उनके पास है जिसमें टीवी, फ़िल्म, सामान्य मनोरंजन और जनसंपर्क भी तो ऐसे में हिमाचल को जो नई पहचान दिलाने की आवश्यकता है उसे पूरा किया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब एक स्टेडियम की सहायता से धर्मशाला और हिमाचल को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई जा सकती है तो फिर हिमाचली कल्चर तो इससे कई गुना बड़ा है.
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार से सहयोग मांगते हुए कहा कि आने वाले 10 वर्षों में दुनिया के बड़े से बड़े आर्टिस्ट को हिमाचल आने के लिए मजबूर कर देंगे. पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल राज्य का विषय है. राज्य सरकार स्कूल, कॉलेज और अन्य माध्यमों से इसको बढ़ावा देती है. जहां भी प्रदेश सरकार मदद मांगेगी वह पूरी सहायता करेंगे. जमीन केंद्र सरकार को देनी है. आगे का कार्य वह करेंगे. देश में खेल को बढ़ावा देने में वर्तमान सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस बार ओलंपिक में सबसे बड़ा दल गया था और सबसे अधिक मेडल भी लाया है. इसमें टॉप योजना का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है कि टॉप योजना को इतने बेहतर ढंग से लागू कर पाए हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को चुनावों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. अभी प्रदेश में चुनाव दूर हैं. अगर संगठन के आदेश हुए तो हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए ज़रूर आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं तो हिमाचल क्यों नहीं. अगर संगठन का आदेश होगा तो जरूर चुनाव प्रचार लिए आएंगे. उन्हों के कहा कि इस यात्रा को चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. वह हिमाचल में अपने लोगों के बीच आभार व्यक्त करने आये हैं.