ETV Bharat / city

ठियोग में 3 सालों के बाद छिंज मेले का आयोजन, ईरान और नेपाल समेत कई जगहों से आए थे पहलवान - Fair in Theog

जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत आने वाले चियोग पंचायत के तलाई में 3 वर्षों के बाद छिंज मेले का धूमधाम से आयोजन किया (Wrestling fair organized in Theog) गया. मेले में ईरान और नेपाल के अलावा कई राज्यों से पहलवान आए थे. पढ़ें पूरी खबर...

Wrestling fair organized in Theog
ठियोग में 3 वर्षों के बाद छिंज मेले का आयोजन
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 5:12 PM IST

ठियोग: मेले आपसी भाईचारे, प्रेम और धार्मिक आस्थाओं के प्रतीक होते हैं. हिमाचल की समृद्ध और पारंपरिक संस्कृति को कायम रखने में यह मेले अहम भूमिका निभाते हैं. जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत आने वाले चियोग पंचायत के तलाई में 3 वर्षों के बाद छिंज मेले का धूमधाम से आयोजन किया (Wrestling fair organized in Theog) गया. मेले में ईरान और नेपाल के अलावा कई राज्यों से पहलवान आए थे. इस दौरान इन पहलवानों ने आखडे में लोगों के मनोरंजन के लिए खूब करतब दिखाए.

छिंज में हुए एक से बढ़कर एक मुकाबले: ये मेला 3 पंचायत चियोग, देहना और ददास के लोगों की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान एक से एक बड़े पहलवानों ने एक दूसरे को पटकनी देते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान जूनियर माली पर रोहतक के 20 वर्षीय बंटी पहलवान ने कब्जा किया जिन्हें 21 हजार की माली भेंट की गई. वहीं, एक से बढ़कर एक कई रोमांचक मुकाबले भी हुए जिसमें अमर थापा नेपाल के पहलवान ने लोगों का खूब दिल जीता.

ठियोग छिंज मेले में ईरान और नेपाल समेत कई राज्यों से आए थे पहलवान.

ईरान के पहलवान बने आकर्षण का केंद्र: सीनियर की माली पर मिर्जा ईरानी ने कब्जा किया जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे. मिर्जा ईरानी ने मुकाबले में 1 लाख 25 हजार की माली पर कब्जा (Iran wrestler won wrestling in theog) किया. जिसे फन कैंपस कुफरी के मालिक बलदेव ठाकुर ने प्रायोजित किया था. जिनका हर साल इस मेले के लिए विशेष योगदान रहता है.

सफल आयोजन के लिए प्रधान ने जताया आभार: पंचायत के प्रधान दिनेश जगटा ने सभी को इस मेले के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने विशेष रूप से फन कैंपस कुफरी के मालिक बलदेव ठाकुर का आभार व्यक्ति किया और उन्हें मेले में आने और सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनकी मदद से मेला हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता (Wrestling fair in Theog) है. साथ ही उन्होंने पराला फल मंडी के प्रधान हरीश ठाकुर का भी आभार जताया और स्थानीय कमेटी ओर लोगों का इस मेले को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया.

Wrestling fair organized in Theog.
ठियोग में 3 वर्षों के बाद छिंज मेले का आयोजन.

कमेटी की ओर से लकी ड्रा भी निकाला गया: बता दें कि मेले के दौरान कमेटी द्वारा एक लकी ड्रा भी निकाला गया. जिसमें ठियोग के दाड़ो गांव के रहने वाले रिंकु चंदेल का लकी ड्रा निकला. उन्हें इनाम में एक ऑल्टो कार मिली है. इसी के साथ-साथ कई अन्य पुरस्कार भी लोगों को बांटे गए (After 3 years Wrestling fair organized in Theog) हैं.

Wrestling fair organized in Theog.
मिर्जा ईरानी ने मुकाबले में 1 लाख 25 हजार की माली पर कब्जा किया.

मेले में मुख्य रूप से ये लोग रहे शामिल: कुफरी रिजॉर्ट के मालिक बलदेव ठाकुर ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की. उनके साथ पराला फल मंडी के प्रधान हरीश ठाकुर, हिप हिप हुर्रे पार्क के निशांत नाग भी विशेष रूप से मौजूद रहे. इन सभी का स्थानीय कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और सम्मानित भी किया गया. इस दौरान मेले में तहसील ऋषभ एसएचओ ठियोग लखवीर ओर कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जब कुल्लू दशहरा में हुआ था गोली कांड, 2 सालों तक नहीं निकाली गई थी रथ यात्रा

ठियोग: मेले आपसी भाईचारे, प्रेम और धार्मिक आस्थाओं के प्रतीक होते हैं. हिमाचल की समृद्ध और पारंपरिक संस्कृति को कायम रखने में यह मेले अहम भूमिका निभाते हैं. जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत आने वाले चियोग पंचायत के तलाई में 3 वर्षों के बाद छिंज मेले का धूमधाम से आयोजन किया (Wrestling fair organized in Theog) गया. मेले में ईरान और नेपाल के अलावा कई राज्यों से पहलवान आए थे. इस दौरान इन पहलवानों ने आखडे में लोगों के मनोरंजन के लिए खूब करतब दिखाए.

छिंज में हुए एक से बढ़कर एक मुकाबले: ये मेला 3 पंचायत चियोग, देहना और ददास के लोगों की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान एक से एक बड़े पहलवानों ने एक दूसरे को पटकनी देते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान जूनियर माली पर रोहतक के 20 वर्षीय बंटी पहलवान ने कब्जा किया जिन्हें 21 हजार की माली भेंट की गई. वहीं, एक से बढ़कर एक कई रोमांचक मुकाबले भी हुए जिसमें अमर थापा नेपाल के पहलवान ने लोगों का खूब दिल जीता.

ठियोग छिंज मेले में ईरान और नेपाल समेत कई राज्यों से आए थे पहलवान.

ईरान के पहलवान बने आकर्षण का केंद्र: सीनियर की माली पर मिर्जा ईरानी ने कब्जा किया जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे. मिर्जा ईरानी ने मुकाबले में 1 लाख 25 हजार की माली पर कब्जा (Iran wrestler won wrestling in theog) किया. जिसे फन कैंपस कुफरी के मालिक बलदेव ठाकुर ने प्रायोजित किया था. जिनका हर साल इस मेले के लिए विशेष योगदान रहता है.

सफल आयोजन के लिए प्रधान ने जताया आभार: पंचायत के प्रधान दिनेश जगटा ने सभी को इस मेले के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने विशेष रूप से फन कैंपस कुफरी के मालिक बलदेव ठाकुर का आभार व्यक्ति किया और उन्हें मेले में आने और सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनकी मदद से मेला हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता (Wrestling fair in Theog) है. साथ ही उन्होंने पराला फल मंडी के प्रधान हरीश ठाकुर का भी आभार जताया और स्थानीय कमेटी ओर लोगों का इस मेले को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया.

Wrestling fair organized in Theog.
ठियोग में 3 वर्षों के बाद छिंज मेले का आयोजन.

कमेटी की ओर से लकी ड्रा भी निकाला गया: बता दें कि मेले के दौरान कमेटी द्वारा एक लकी ड्रा भी निकाला गया. जिसमें ठियोग के दाड़ो गांव के रहने वाले रिंकु चंदेल का लकी ड्रा निकला. उन्हें इनाम में एक ऑल्टो कार मिली है. इसी के साथ-साथ कई अन्य पुरस्कार भी लोगों को बांटे गए (After 3 years Wrestling fair organized in Theog) हैं.

Wrestling fair organized in Theog.
मिर्जा ईरानी ने मुकाबले में 1 लाख 25 हजार की माली पर कब्जा किया.

मेले में मुख्य रूप से ये लोग रहे शामिल: कुफरी रिजॉर्ट के मालिक बलदेव ठाकुर ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की. उनके साथ पराला फल मंडी के प्रधान हरीश ठाकुर, हिप हिप हुर्रे पार्क के निशांत नाग भी विशेष रूप से मौजूद रहे. इन सभी का स्थानीय कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और सम्मानित भी किया गया. इस दौरान मेले में तहसील ऋषभ एसएचओ ठियोग लखवीर ओर कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जब कुल्लू दशहरा में हुआ था गोली कांड, 2 सालों तक नहीं निकाली गई थी रथ यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.