ETV Bharat / city

किन्नौर में सरकारी राशन डिपो के नमक में मिलावट की आशंका, कांग्रेस ने प्रशासन से की जांच की मांग - डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी

किन्नौर के ब्रेलगी गांव में एक घर में सरकारी राशन डिपो के नमक में मिलावट की शिकायत दर्ज की गई है. इसके बाद नमक की थैली को डीएफएससी के कार्यालय में जांच के लिए भेजा गया है.

Adulteration of salt in government ration depot in kinnaur
किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:26 PM IST

किन्नौर: कल्पा खण्ड के तहत ब्रेलगी गांव में एक घर में सरकारी राशन डिपो के नमक में मिलावट की शिकायत आई है. इससे अब सरकारी राशन डिपो के खाद्य प्रदार्थो पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ब्रेलगी गांव में एक व्यक्ति के खाने में जब हल्के रेत के कण मुंह में आये तो उसने इस विषय को तुरंत डीएफएससी किन्नौर के कार्यालय तक पहुंचाया.

वहीं, इस विषय में किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस का कहना है कि एक व्यक्ति जो उनके पास इस नमक को खाने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए आया था, जिसके बाद उन्होंने उक्त व्यक्ति से नमक की थैली ली, जिसके बाद पत्रकारों के माध्यम से डीएफएससी किन्नौर को नमक में मिलावट को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई.

Adulteration of salt in government ration depot in kinnaur
सरकारी राशन डिपो के नमक में मिलावट

सूर्या बोरस ने कहा कि सरकारी डिपो के इस नमक को जब पानी के खाली गिलास में मिलाया गया तो गिलास के निचले सतह पर रेत बैठ रही है, जोकि लोगों के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद नमक की थैली को डीएफएससी के कार्यालय में जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन इस तरह के नमक में मिलावट आने से लोगों की सेहत पर भी प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए प्रशासन को इस विषय में ठोस कदम उठाने चाहिए.

वहीं, इस बारे में डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने फोन संपर्क के माध्यम से बताया कि नमक की थैली में मिलावट के इस विषय को गंभीरता से लिया जाएगा. नमक की थैली को सेंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, हालांकि हर महीने नमक व दूसरे खाद्य प्रदार्थो का सैंपल टेस्ट होता रहता है. इस तरह से नमक में मिलावट की शिकायत आना विभाग के लिए भी जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नमक का सैंपल भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने पर उक्त व्यक्ति व सभी को सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः इस बार रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, पूरा दिन बहनें बांध सकती हैं राखी

किन्नौर: कल्पा खण्ड के तहत ब्रेलगी गांव में एक घर में सरकारी राशन डिपो के नमक में मिलावट की शिकायत आई है. इससे अब सरकारी राशन डिपो के खाद्य प्रदार्थो पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ब्रेलगी गांव में एक व्यक्ति के खाने में जब हल्के रेत के कण मुंह में आये तो उसने इस विषय को तुरंत डीएफएससी किन्नौर के कार्यालय तक पहुंचाया.

वहीं, इस विषय में किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस का कहना है कि एक व्यक्ति जो उनके पास इस नमक को खाने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए आया था, जिसके बाद उन्होंने उक्त व्यक्ति से नमक की थैली ली, जिसके बाद पत्रकारों के माध्यम से डीएफएससी किन्नौर को नमक में मिलावट को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई.

Adulteration of salt in government ration depot in kinnaur
सरकारी राशन डिपो के नमक में मिलावट

सूर्या बोरस ने कहा कि सरकारी डिपो के इस नमक को जब पानी के खाली गिलास में मिलाया गया तो गिलास के निचले सतह पर रेत बैठ रही है, जोकि लोगों के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद नमक की थैली को डीएफएससी के कार्यालय में जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन इस तरह के नमक में मिलावट आने से लोगों की सेहत पर भी प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए प्रशासन को इस विषय में ठोस कदम उठाने चाहिए.

वहीं, इस बारे में डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने फोन संपर्क के माध्यम से बताया कि नमक की थैली में मिलावट के इस विषय को गंभीरता से लिया जाएगा. नमक की थैली को सेंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, हालांकि हर महीने नमक व दूसरे खाद्य प्रदार्थो का सैंपल टेस्ट होता रहता है. इस तरह से नमक में मिलावट की शिकायत आना विभाग के लिए भी जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नमक का सैंपल भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने पर उक्त व्यक्ति व सभी को सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः इस बार रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, पूरा दिन बहनें बांध सकती हैं राखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.