ETV Bharat / city

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग - आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग हिमाचल

प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को राजस्व जैसा अहम महकमा मिला है. भरत खेड़ा को गृह एवं सतर्कता का जिम्मा सौंपा गया है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ओएसडी (Administrative reshuffle in Himachal Pradesh) के रूप में शुभ कर्ण सिंह की तैनाती की गई है. वहीं, सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी भी पदोन्नत किए हैं, जिसमें देवेश कुमार अब सचिव पद से पदोन्नत होकर प्रधान सचिव बनाए गए हैं.

Administrative reshuffle in Himachal Pradesh
हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 11:01 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को राजस्व जैसा अहम महकमा मिला है. भरत खेड़ा को गृह एवं सतर्कता का (Administrative reshuffle in Himachal Pradesh) जिम्मा सौंपा गया है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ओएसडी के रूप में शुभ कर्ण सिंह की तैनाती की गई है.

वहीं, सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी भी पदोन्नत किए हैं, जिसमें देवेश कुमार अब सचिव पद से पदोन्नत होकर प्रधान सचिव बनाए गए हैं. इसी तरह मंडलायुक्त मंडी ए. साइनमॉल व कृषि, (Departments of IAS officers changed Himachal) भाषा एवं संस्कृति का दायित्व संभालने वाले राकेश कंवर पदोन्नत होकर सचिव बनाए गए हैं. इसके अलवा राज्य सरकार ने तहसीलदार से केशव राम को एचएएस अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है.

वहीं, सचिवालय स्तर 3 अधिकारी भी पदोन्नत किए गए हैं, जिसमें विशेष निजी सचिव पद से मलकीत को वरिष्ठ विशेष निजी सचिव, वरिष्ठ निजी सचिव सुषमा रानी को विशेष (Transfers of IAS Officers Himachal) निजी सचिव तथा निजी सचिव कौर को वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है.

बता दें कि एसीएस निशा सिंह को सलाहकार स्वास्थ्य से बदलकर सलाहकार स्वास्थ्य, वन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार बनाया गया है. इसके अलावा प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को जनजातीय विकास से बदलकर राजस्व, वित्तायुक्त राजस्व, जनजातीय विकास, प्रधान सचिव भरत खेड़ा को सलाहकार प्रशासनिक सुधार, गृह एवं सतर्कता, जीएडी, प्रधान सचिव रजनीश को सहालकार उद्योग व शहरी मामले से बदलकर सलाहकार उद्योग व शहरी मामले, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व आईटी बनाया गया है.

वहीं, प्रधान सचिव देवेश कुमार को सचिव के मुख्यमंत्री, जीएडी से बदलकर यूडी, टीसीपी, एमडी पॉवर कॉरपोरेशन, सचिव अजय कुमार को कृषि, मुद्रण एवं लेखन से बदलकर पशुपालन व सहकारिता, सचिव राजीव शर्मा को शिक्षा से बदलकर आयुर्वेद, मुद्रण एवं लेखन व मानवाधिकार आयोग, सचिव राकेश कंवर को वित्त से बदलकर कृषि, भाषा एवं संस्कृति, विशेष सचिव रोहित जम्वाल को श्रमायुक्त व निदेशक रोजगार से बदलकर निदेशक पब्लिक फाइनैंस, वित्त, श्रमायुक्त व निदेशक रोजगार और शुभ कर्ण को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर (उद्योग) से बदलकर मुख्य सचिव के ओएसडी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Junior Office Assistant in Himachal Case: हिमाचल हाईकोर्ट ने दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार करने के दिए आदेश

शिमला: प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को राजस्व जैसा अहम महकमा मिला है. भरत खेड़ा को गृह एवं सतर्कता का (Administrative reshuffle in Himachal Pradesh) जिम्मा सौंपा गया है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ओएसडी के रूप में शुभ कर्ण सिंह की तैनाती की गई है.

वहीं, सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी भी पदोन्नत किए हैं, जिसमें देवेश कुमार अब सचिव पद से पदोन्नत होकर प्रधान सचिव बनाए गए हैं. इसी तरह मंडलायुक्त मंडी ए. साइनमॉल व कृषि, (Departments of IAS officers changed Himachal) भाषा एवं संस्कृति का दायित्व संभालने वाले राकेश कंवर पदोन्नत होकर सचिव बनाए गए हैं. इसके अलवा राज्य सरकार ने तहसीलदार से केशव राम को एचएएस अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है.

वहीं, सचिवालय स्तर 3 अधिकारी भी पदोन्नत किए गए हैं, जिसमें विशेष निजी सचिव पद से मलकीत को वरिष्ठ विशेष निजी सचिव, वरिष्ठ निजी सचिव सुषमा रानी को विशेष (Transfers of IAS Officers Himachal) निजी सचिव तथा निजी सचिव कौर को वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है.

बता दें कि एसीएस निशा सिंह को सलाहकार स्वास्थ्य से बदलकर सलाहकार स्वास्थ्य, वन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार बनाया गया है. इसके अलावा प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को जनजातीय विकास से बदलकर राजस्व, वित्तायुक्त राजस्व, जनजातीय विकास, प्रधान सचिव भरत खेड़ा को सलाहकार प्रशासनिक सुधार, गृह एवं सतर्कता, जीएडी, प्रधान सचिव रजनीश को सहालकार उद्योग व शहरी मामले से बदलकर सलाहकार उद्योग व शहरी मामले, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व आईटी बनाया गया है.

वहीं, प्रधान सचिव देवेश कुमार को सचिव के मुख्यमंत्री, जीएडी से बदलकर यूडी, टीसीपी, एमडी पॉवर कॉरपोरेशन, सचिव अजय कुमार को कृषि, मुद्रण एवं लेखन से बदलकर पशुपालन व सहकारिता, सचिव राजीव शर्मा को शिक्षा से बदलकर आयुर्वेद, मुद्रण एवं लेखन व मानवाधिकार आयोग, सचिव राकेश कंवर को वित्त से बदलकर कृषि, भाषा एवं संस्कृति, विशेष सचिव रोहित जम्वाल को श्रमायुक्त व निदेशक रोजगार से बदलकर निदेशक पब्लिक फाइनैंस, वित्त, श्रमायुक्त व निदेशक रोजगार और शुभ कर्ण को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर (उद्योग) से बदलकर मुख्य सचिव के ओएसडी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Junior Office Assistant in Himachal Case: हिमाचल हाईकोर्ट ने दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार करने के दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.