ETV Bharat / city

रिकॉन्गपिओ में दुकानदारों ने नहीं जमा किया किराया, प्रशासन ने थमाया नोटिस - दुकानदारों को नोटिस

रिकॉन्गपिओ में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट की दुकानों की ओर से दुकान का किराया समय पर न देने और रेंट एग्रीमेंट समय पर न बनवाने से जिला प्रशासन और साडा ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है. इसकी जानकारी एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा ने दी है.

Administration handed notice to shopkeepers in Rekong Peo
एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 1:37 PM IST

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकॉन्गपिओ में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट की दुकानों की ओर से दुकान का किराया समय पर न देने और रेट एग्रीमेंट समय पर न बनवाने से जिला प्रशासन और साडा ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है. इसकी जानकारी एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि तय किराया न भरने से साडा (स्पेशल एरिया डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी) और सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा हैं.

इसके अलावा तहसीलदार कल्पा को निर्देश दिए गए हैं कि वह 10 दिन के अंदर साडा के किराया भर दें. ऐसा न करने पर समझौते के नियमों के मुताबिक दुकान खाली करवाएं. जबकि एसडीएम कल्पा ने पुलिस को भी दुकान खाली करवाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि रिकांग पिओ में दो मंजिला इंदिरा मार्केट में 33 दुकानें किराए पर दी गई है. जिला प्रशासन और साडा का डंडा चलने पर 23 दुकानों ने रेंट एग्रीमेंट नवीकरण के लिए जमा किया, जबकि 7 दुकानदारों को किराया न देने के एवज में 10 दिन के अंदर किराया जमा कराने के नोटिस थमा दिया गया हैं.

23 दुकानों में रेंट एग्रीमेंट नवीनीकरण के लिए इकरारनामा एसडीएम कल्पा एवं साडा सचिव के पास जमा किया है . साडा ने 13 अक्टूबर को फिर से 10 दुकानों को रेंट एग्रीमेंट नवीनीकरण और 7 दुकानों को किराया जमा न करने पर नोटिस भेजा है.

मिली जानकारी के अनुसार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सबलेटिंग भी की गई है, जबकि कुछ दुकानों के मालिकों का देहांत हो चुका है. विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की ओर से इंदिरा मार्केट को 2005 में हाईकोर्ट के आदेश पर इन दुकानदारों को आवंटित किया गया था. जो मेन बाजार में तिब्बत मार्केट के नाम से जाना जाता है .

एसडीएम कल्पा एवं साडा सचिव डॉ. मेजर अवनींद्र शर्मा ने कहा कि दुकानदारों ने किराया और रेंट अग्रीमेंट नवीनीकरण नहीं करवाया है, जिसके चलते सभी को नोटिस भेजे गए हैं. हालांकि दुकानदारों ने कोरोना काल के दौरान किराया माफ करने की मांग रखी गई थी, जिसे साडा की बैठक में रखा जाएगा.

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकॉन्गपिओ में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट की दुकानों की ओर से दुकान का किराया समय पर न देने और रेट एग्रीमेंट समय पर न बनवाने से जिला प्रशासन और साडा ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है. इसकी जानकारी एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि तय किराया न भरने से साडा (स्पेशल एरिया डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी) और सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा हैं.

इसके अलावा तहसीलदार कल्पा को निर्देश दिए गए हैं कि वह 10 दिन के अंदर साडा के किराया भर दें. ऐसा न करने पर समझौते के नियमों के मुताबिक दुकान खाली करवाएं. जबकि एसडीएम कल्पा ने पुलिस को भी दुकान खाली करवाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि रिकांग पिओ में दो मंजिला इंदिरा मार्केट में 33 दुकानें किराए पर दी गई है. जिला प्रशासन और साडा का डंडा चलने पर 23 दुकानों ने रेंट एग्रीमेंट नवीकरण के लिए जमा किया, जबकि 7 दुकानदारों को किराया न देने के एवज में 10 दिन के अंदर किराया जमा कराने के नोटिस थमा दिया गया हैं.

23 दुकानों में रेंट एग्रीमेंट नवीनीकरण के लिए इकरारनामा एसडीएम कल्पा एवं साडा सचिव के पास जमा किया है . साडा ने 13 अक्टूबर को फिर से 10 दुकानों को रेंट एग्रीमेंट नवीनीकरण और 7 दुकानों को किराया जमा न करने पर नोटिस भेजा है.

मिली जानकारी के अनुसार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सबलेटिंग भी की गई है, जबकि कुछ दुकानों के मालिकों का देहांत हो चुका है. विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की ओर से इंदिरा मार्केट को 2005 में हाईकोर्ट के आदेश पर इन दुकानदारों को आवंटित किया गया था. जो मेन बाजार में तिब्बत मार्केट के नाम से जाना जाता है .

एसडीएम कल्पा एवं साडा सचिव डॉ. मेजर अवनींद्र शर्मा ने कहा कि दुकानदारों ने किराया और रेंट अग्रीमेंट नवीनीकरण नहीं करवाया है, जिसके चलते सभी को नोटिस भेजे गए हैं. हालांकि दुकानदारों ने कोरोना काल के दौरान किराया माफ करने की मांग रखी गई थी, जिसे साडा की बैठक में रखा जाएगा.

Last Updated : Oct 17, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.