रामपुरः 10 जनवरी को होने जा रहे नगर परिषद रामपुर के चुनाव को लेकर रामपुर में मतदान के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संबंधित वार्डों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया गया. इसको लेकर उपस्थित उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों ने संतुष्टि जाहिर की है.
मॉक पोल का हुआ आयोजन
इस बारे जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम रामपुर बुशहर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि एसडीएम कार्यालय के साथ स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है. इस दौरान विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे. साथ ही उम्मीदवारों की संतुष्टि के लिए इंजीनियर की मौजूदगी में मॉक पोल भी किया गया. उन्होंने बताया कि रामपुर में नगर परिषद के लिए चुनाव की तैयारियां पूरी तरह से प्रशासन द्वारा कर दी गई हैं.
9 वार्ड में पोलिंग बूथ स्थापित
उन्होंने बताया कि हर 9 वार्ड में पोलिंग बूथ स्थापित कर दिए गए हैं. नगर परिषद के चुनाव में लगभग सौ के करीब अधिकारी व कर्मचारी अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को सभी पोलिंग बूथ के अधिकारी ईवीएम मशीन को अपने बूथ स्टेशन पर ले जाएंगे. उसके बाद स्थापित करने के बाद सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी.
मतदान खत्म होने के बाद शुरू होगी मतगणना
एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि इस दौरान कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी अपना वोट दे सकता है. इसके लिए एसओपी के अनुसार शाम 4 बजे के बाद वह अपना वोट दे सकते हैं. उसके बाद ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम एसडीएम कार्यालय के पास लाया जाएगा. जहां पर काउंटिंग शुरू की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि 10 तारीख को ही परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सोलन में पंचायत चुनावों को लेकर हुई रिहर्सल शुरू, तीन चरणों में होंगे चुनाव