ETV Bharat / city

साइकिल से 20 राज्यों का सफर तय कर शिमला पहुंचे अधिराज बरुआ, दिया ये संदेश - Adhiraj Barua on India tour

झारखंड के जमशेदपुर से 1 अक्टूबर 2021 को निकले 27 वर्षीय अधिराज बरुआ रविवार को हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे (Adhiraj Barua reached Shimla). इस दौरान उन्होंने सभी शिमला वासियों को राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति और पर्यावरण का संदेश दिया.

Adhiraj Barua reached Shimla
20 राज्यों का सफर तह कर शिमला पहुंचे अधिराज बरुआ
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 5:51 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति का संदेश देने के लिए झारखंड के जमशेदपुर से निकले 27 वर्षीय अधिराज बरुआ रविवार को हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे (Adhiraj Barua reached Shimla). अधिराज अपनी साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं (Adhiraj Barua reached Shimla on cycle) और वे अभी तक 20 राज्यों को पार कर शिमला पहुंच गए हैं. रिज मैदान पहुंचने पर वे शिमला वासियों को राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति और पर्यावरण का संदेश देते नजर आए.

आपको बता दें कि अधिराज बरुआ झारखंड के जमशेदपुर के टाटा नगर से 1 अक्टूबर 2021 को अपनी साइकिल पर भारत भ्रमण पर (Adhiraj Barua of Jharkhand) निकले हैं. अभी तक वे उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा से महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों से होते हुए हिमाचल का भ्रमण करने पहुंचे हैं और अब वे शिमला से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड वापस (Adhiraj Barua on India tour) जाएंगे.

वीडियो.

अधिराज ने अपनी यात्रा के दौरान एनजीओ की मदद के साथ गाना गाकर लोगों से पैसे एकत्रित भी किए. उन्होंने कहा कि वे सभी राज्यों की राजधानी में जाकर लोगों को नेशनल इंटीग्रेशन, वर्ल्ड पीस, पॉल्यूशन कंट्रोल के मोटिव को लेकर भारत में जागरूकता फैलाने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं और शहरों के अलग-अलग एनजीओ से मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे लोगों को भी राष्ट्रीय एकता के साथ पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत भ्रमण करने का आइडिया उन्हें अपने पिता से मिला है. उन्होंने बताया कि उनके पिता आलोक भी 25 वर्ष की उम्र में 1987 में साइकिल से पूरे देश का भ्रमण कर चुके हैं. जिससे प्रेरित होकर वे भी भारत भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरानल उन्होंने पूरे भारतवर्ष में लगभग 22,000 किमी साइकिल चलाने का लक्ष्य रखा है और फरवरी माह में वे वापस अपने घर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- डॉ. राजीव बिंदल की तरक्की कुछ लोगों को नहीं होती डाइजेस्ट: सिकंदर कुमार

शिमला: राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति का संदेश देने के लिए झारखंड के जमशेदपुर से निकले 27 वर्षीय अधिराज बरुआ रविवार को हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे (Adhiraj Barua reached Shimla). अधिराज अपनी साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं (Adhiraj Barua reached Shimla on cycle) और वे अभी तक 20 राज्यों को पार कर शिमला पहुंच गए हैं. रिज मैदान पहुंचने पर वे शिमला वासियों को राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति और पर्यावरण का संदेश देते नजर आए.

आपको बता दें कि अधिराज बरुआ झारखंड के जमशेदपुर के टाटा नगर से 1 अक्टूबर 2021 को अपनी साइकिल पर भारत भ्रमण पर (Adhiraj Barua of Jharkhand) निकले हैं. अभी तक वे उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा से महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों से होते हुए हिमाचल का भ्रमण करने पहुंचे हैं और अब वे शिमला से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड वापस (Adhiraj Barua on India tour) जाएंगे.

वीडियो.

अधिराज ने अपनी यात्रा के दौरान एनजीओ की मदद के साथ गाना गाकर लोगों से पैसे एकत्रित भी किए. उन्होंने कहा कि वे सभी राज्यों की राजधानी में जाकर लोगों को नेशनल इंटीग्रेशन, वर्ल्ड पीस, पॉल्यूशन कंट्रोल के मोटिव को लेकर भारत में जागरूकता फैलाने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं और शहरों के अलग-अलग एनजीओ से मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे लोगों को भी राष्ट्रीय एकता के साथ पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत भ्रमण करने का आइडिया उन्हें अपने पिता से मिला है. उन्होंने बताया कि उनके पिता आलोक भी 25 वर्ष की उम्र में 1987 में साइकिल से पूरे देश का भ्रमण कर चुके हैं. जिससे प्रेरित होकर वे भी भारत भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरानल उन्होंने पूरे भारतवर्ष में लगभग 22,000 किमी साइकिल चलाने का लक्ष्य रखा है और फरवरी माह में वे वापस अपने घर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- डॉ. राजीव बिंदल की तरक्की कुछ लोगों को नहीं होती डाइजेस्ट: सिकंदर कुमार

Last Updated : Sep 11, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.