मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रानौत 6 दिन मुंबई में रहने के बाद आज हिमाचल आ रही हैं. कंगना रनौत मुंबई से हवाई सेवा के जरिए चंडीगढ़ पहुंचेंगी. चंडीगढ़ से कंगना सड़क मार्ग से सीआरपीएफ की सुरक्षा घेरे में मनाली आएंगी.
इससे पहले रविवार को कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपने साथ हुए अन्याय के बारे बताया. कंगना ने कहा कि वह राजनीतिज्ञ नहीं है और न ही उनका राजनीति से कोई लेना देना है.
बता दें कि कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थीं और मुंबई पुलिस फोर्स को झूठा कहा था. इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है. कंगना और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच हुई जुबानी जंग के बाद महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच टकराव बढ़ गया है.